Twitter Edit Button: काफी समय से ट्विटर पर एडिट बटन लाने की मांग हो रही थी यूजर्स चाहते थे कि फेसबुक की तरह ट्विटर पर भी एडिट बटन का ऑप्शन होना चाहिए ताकि अगर ट्वीट करने में कोई गलती हो जाए तो उसमें बदलाव किया जा सके. और अब जल्द ही twitter यह सुविधा अपने यूजर्स को देने वाला है. तो आइए इस वीडियो में हाजिर हैं हम ट्विटर की इस नई सुविधा से जुड़े सभी अहम सवालों के जवाबों के साथ.