Ghaziabad: गाजियाबाद के थाना नंद ग्राम के पास इलाके राजनगर एक्सटेंशन की फार्च्यून सोसाइटी में चोरी का एक अनोखा वाकया सामने आया. बीती 23 तारीख को चोर ने फ्लैट में घुसकर चोरी की घटना को अंजाम दिया. चोरी के इस मामले में चौंकाने वाला मोड़ तब आया जब जब चोर ने इनके घर से चुराई ज्वेलरी में से कुछ सामान इन्हें कुरियर के द्वारा वापस भेज दिया. यह देखकर पुलिस समेत पीड़ित परिवार भी परेशान है आखिर चोर ने ऐसा क्यों किया अब पुलिस भेजे गए कुरियर से चोर का पता लगाने में जुटी है.