Single Use Plastic Ban: साल 2017 में फेडरेशन ऑफ इंडियन चैम्बर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री यानी कि FICCI की रिपोर्ट आई थी. इस रिपोर्ट में बताया गया था कि एक भारतीय हर साल 11 किलो प्लास्टिक का इस्तेमाल करता है. 2017 में ही आई नेचर कम्युनिकेशन की एक रिपोर्ट बताती है कि नदियों के जरिए महासागर तक बड़े पैमाने में कचरा पहुंचता है. देश में पहले से ही 50 माइक्रोन से कम मोटाई के प्लास्टिक को बनाने, बेचने और स्टोर करने पर प्रतिबंध लगा और फिर 30 सितंबर से 75 माइक्रोन से कम मोटाई वाले प्लास्टिक पर प्रतिबंध लगा दिया गया था. और अब केंद्र सरकार ने सिंगल यूज प्लास्टिक से बनी 19 चीजों पर रोक लगा दी. 1 जुलाई से इन चीजों को बनाने, बेचने, इस्तेमाल करने, स्टोर करने और एक्सपोर्ट करने पर प्रतिबंध लग गया है. ये प्रतिबंध इसलिए लगाया गया है, ताकि सिंगल यूज प्लास्टिक के कचरे से होने वाले प्रदूषण को कम किया जा सके. अ ब ये प्रतिबंध क्यों लगा, कैसे लगा किन-किन चीजों पर लगा.. और अगर नियमों का सजा तय की गई है आज के इस अंक में चर्चा इसी बात पर होगी...