Akhilesh Yadav: सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने लखनऊ में अपने आवास के बाहर ही जेपी नारायण की एक प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. लखनऊ पुलिस ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव के घर के बाहर बैरिकेडिंग की है. ऐसे में मौके पर पहुंचे सपा कार्यकर्ताओं ने बैरिकेडिंग के ऊपर चढ़कर नारे लगाने शुरू कर दिए. अखिलेश यादव के आवास के बाहर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. सपा नेता और कार्यकर्ता सुबह से बैरिकेड्स पर चढ़कर प्रदर्शन कर रहे हैं। इस बीच, सपा मीडिया सेल ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर यूपी सरकार से पूछा है कि क्या अखिलेश यादव को हाउस अरेस्ट किया जा रहा है?