Saas Bahu Fight Video Viral : सासों ने ओ मतवाली वो इंस्टाग्राम वाली गाना बनाया है और सोशल मीडिया पर हरदम बिजी रहने वाली अपनी बहुओं पर निशाना साधा है. गाने पर बहुओं के सोशल मीडिया एक्टिव रहने का जिक्र है.सब्जी जल जाने और खाना ठीक से बनने की बात है. हर वक्त लाइक शेयरिंग में बिजी रहने की बात है.सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो.