Kedarnath Garbhgrah Plated with Gold: केदारनाथ मंदिर का गर्भगृह स्वर्णमंडित हो गया है. 550 सोने की परतों से गर्भगृह की दीवारों और छत नए स्वरूप में दिख रही हैं. बीते तीन दिनों से केदारनाथ गर्भगृह में सोना चढाने का काम चल रहा था. आपको बता दें कि महाराष्ट्र के एक दानी के सहयोग से बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति ने यह कार्य किया है. एएसआई के अधिकारियों की देखरेख में यह कार्य किया गया और बुधवार को कार्य पूरा हो गया. केदारनाथ मंदिर के गर्भगृह को स्वर्णमंडित करने के लिए पहले चांदी हटाई गई. मंदिर समिति के अधिकारियों की मौजूदगी में चांदी को हटाने के बाद इसे मंदिर के भंडार गृह में सुरक्षित रख दिया गया, उसके बाद चांदी के स्थान पर तांबा लगाया गया. गर्भगृह की दीवारों पर तांबा चढ़ाने के बाद नाप लिया गया और फिर से इस तांबे को निकालकर वापस महाराष्ट्र ले जाया गया. जहां तांबे की परत की नाप पर सोने की परत तैयार की गई. सोने की ये परतें मंदिर के गर्भगृह, चारों खंभों व स्वयंभू शिवलिंग के आसपास की जलहरी में भी लगाई गई हैं.