Greater Noida Viral Video: ये तस्वीर किसी सूखाग्रस्त इलाके की नहीं बल्कि ग्रेटर नोएडा की एक हाईराइज सोसायटी की है. ग्रेनो प्राधिकरण के पंप हाउस की मोटर खराब हो गई तो पंचशील हाइनिश सोसायटी के 1400 परिवार लाइन लगाकर बाल्टियों से कई मंजिल ऊपर तक पानी ढोते नजर आए.