रामपुर लोकसभा उपचुनाव यूपी की राजनीति के लिए बहुत दिलचस्प है तो वहीं आजम खान के लिए कुछ ज्यादा ही महत्वपूर्ण है. रामपुर सीट को समाजवादी पार्टी का गढ़ माना जाता है ऐसे में अगर अगर आसिम राजा पार्टी के गढ़ में हार जाते हैं तो वो ना केवल उनकी हार होगी बाकी पार्टी और आजम खान की साख को भी बट्टा लग जाएगा. ऐसे ये जरूरी है कि आसिम राजा रामपुर सीट से जीत हासिल करें. बता दें कि आसिम रजा को रामपुर लोकसभा उपचुनाव के लिए उम्मीदवार बनाने में आजम खान की बड़ी भूमिका थी.