Agra Loksabha Election 2024: 2014 और 2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा आगरा में कमल खिला चुकी है, जाहिर है दो बार की लगातार जीत के बाद आगरा में भाजपा का जोश हाई है, लेकिन ताजनगरी में इस बार सियासी बयार किधर बह रही है ये वोटर बाबू ही बता सकते हैं. वोटर बाबू के मन में क्या चल रहा है जानने के लिए देखिये आगरा से ज़ी उत्तर प्रदेश उत्तराखंड की खास पेशकश....वोटर बाबू.