Katha Corner: "एक दिन अनुपम मेरे घर आए और बोले कि वो उनसे बात करना चाहते हैं, जब किरण ने दरवाजा खोला तो अनुपम ने कहा, मुझे लगता है मैं तुमसे प्यार करने लगा हूं..." कुछ ऐसे ही हुई थी बालीवुड की जानी मानी जोड़ी अनुपम और किरण खेर के शादीशुदा जिंदगी के दूसरे पाली की कहानी.. दूसरी इसलिए क्योंकि कहा जाता है कि दोनों ने ही अपनी पहली शादी एक दूसरे के लिए तोड़ दी थी. कथा कॉर्नर के आज के इस अंक में हम आपको किरण खेर के लव लाईफ के उस किस्से को बताएंगे जिसे शायद आप नहीं जानते होंगे...