Indian Navy News: भारतीय नौसेना ने फिर एक बार बहादुरी दिखाते हुए सोमालिया के समुद्री लुटेरों से एक बंधक जहाज को छुड़ाया है. नौसेना हाईजेक करके ले जाए जा रहे जहाज ex-MV Ruen को रोकने की कोशिश की तो समुद्री लुटेरों ने नेवी पर फायरिंग कर दी. जिसके बाद भारतीय नौसेना ने बड़ी बहादुरी से उनकी फायरिंग का जवाब दिया. लुटेरों को घेरकर उन्हें सरेंडर करने को मजबूर कर दिया. नौसेना ने इस पूरे संघर्ष का वीडियो भी शेयर किया है.