Mathura Holi Video: मथुरा के गोकुल में पारंपरिक होली का आयोजन किया गया. यहां फूलों की होली के साथ-साथ टेसू के फूलों के रंग से होली खेली गई. फूलों की होली में सैकड़ों भक्तों ने हिस्सा लिया. राधा-कृष्ण के स्वरूप ने पिचकारी से भक्तों पर रंग बरसाया.. रमण रेती में ब्रज की गलियों में होली की झांकियां देखने को मिली. टेसू से बने इन प्राकृतिक रंगों की खासियत यह है कि इनसे शरीर को किसी भी तरह का नुकसान नहीं होता है.