Braj Ki Holi: आज से ब्रज में होली की शुरुआत हो गई है. बच्चे हो युवा हो या बुजुर्ग, हर कोई होली के रंग में रंगा दिखाई दे रहा है. होली को लेकर बरसाने में सभी तैयारियां पूरी हैं तो वहीं ब्रज में फूल और गुलाल उड़ रहा है. हर कोई भगवान श्री कृष्ण और राधा के प्रेम भरे रंगों में अपने आपको भिगोना चाहता है. देखिए वीडियो.