Rain Basera: यूपी में सर्दी और कोहरे ने कोहराम मचाया हुआ है. ऐसे में बेसहारा लोगों के लिए रैन बसेरे बनाए गए हैं. ताकि उन्हे सर्द रातें खुले आसमान के निचे न गुजारनी पड़े. इस बीच जब Zee UP Uttarakhand की टीम ने झांसी के कुछ रैन बसेरों की पड़ताल की तो कैसा नजारा दिखा. इस रिपोर्ट में देखिए