G20 Menu for Guests: भारत जैसे देश में जहां हर पचास किलोमीटर की दूरी पर बोली क्या स्वाद भी बदल जाता है तो अगर मेहमान अपने-अपने राष्ट्रों के दिग्गज हों तो उनके लिए खास तैयारी बनती है. जानकारी के मुताबिक जी20 के मेहमानों के लिए डिनर और लंच में कुछ खास व्यंजनों के अलावा राज्यों के प्रमुख और प्रसिद्ध खान-पान भी शामिल किए गए हैं. इस वीडियो में देखिये जी20 के मेहमाने के लिए कैसा है लंच और डिनर का मेनू.