अयोध्या की सरयू नदी में रविवार को चार युवक डूब गए. मौके पर मौजूद नाविकों ने 2 युवकों को तो बचा लिया लेकिन दो लापता हैं. जानकारी के मुताबिक युवकों का एक ग्रुप अयोध्या में घूमने के लिए आया था. ग्रुप में 12 लड़के थे. दो युवक सरयू में नहाने के लिए उतरे तो अचानक ही डूबने लगे, जिसके बाद उनके साथ बचाने के लिए सरयू में कूद गए और ये हादसा हो गया