What is Snake Venom How Much It Dangerous: हेरोइन, कोकीन, चिट्टा, MDMA, मॉर्फिन का नशा करते लोग देखे होंगे, लेकिन अब देश में नशा करने का एक और तरीका ट्रेंड करने लगा है, जिसे सांप के जहर का नशा कहते हैं। ऐसा नशा करने से जुड़ा एक मामला सामने आया है। देश की राजधानी दिल्ली से नोएडा में बिग बॉस ओटीटी-2 के विनर एल्विश यादव के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। उन पर अपने दोस्तों के साथ मिलकर एक रेव पार्टी करने और उसमें सांप के जहर का नशा करने का आरोप लगा है।