Bijnor Elephant: बिजनौर में गुरुवार को एक हाथी दलदल में ऐसा फंसा कि उसे निकालने में वन विभाग को 16 घंटे लग गए. हाथी के निकलने पर वनकर्मियों ने राहत की सांस ली और सोचा कि हाथी अब जंगल में निकल जाएगा लेकिन हाथी थोड़ी दूर चलकर एक दूसरे खेत की दलदल में फंस गया. देखिए वीडियो.