Baghpat Video: कावड़ यात्रा के दौरन भगवान शिव की भक्ति के अनोखे रूप देखने को मिल रहे हैं. ऐसे में बागपत के रहने वाले एक युवक ने श्री केदारनाथ मंदिर की झांकी की कांवड़ से लोगों को अपनी ओर आकर्षित किया है. तो वहीं हरियाणा का एक शिव भक्त तो भगवान के स्टेचू की झांकी ही लेकर आया हैं. युवक ने मूर्ति को अपने कंधे पर बैठकर हरिद्वार से जल उठाया जो आज बड़ौत कस्बे से होकर अपने गंतव्य की तरफ निकला है. इस दौरान श्री केदारनाथ मंदिर और भगवान शिव के स्टेचू की झांकी ने लोगों को अपनी और आकर्षित किया है. बागपत का सिंघावली अहीर का भोला श्री केदारनाथ मंदिर की झांकी लेकर आता हैं. आपको बता दे की बागपत से हरियाणा और अन्य प्रदेशों के लिए शिव भक्त झांकियां लेकर गुजर रहे हैं और स्थानीय लोग भी भगवान शिव के भक्तों का स्वागत कर रहे है. आज इन दोनों ने जब ये अनोखी झांकी निकली तो आकर्षण का केंद्र बन गई.