Ayodhya Ram Mandir: 22 जनवरी को राम मंदिर की प्राण प्रतिष्टा होने जा रही है, मगर इससे पहले ही भक्तों और पर्यटकों में राम मंदिर वाली सेल्फी लेने की होड़ मची है. दरअसल इन दिनों अयोध्या में अलग-अलग रंग दिखाई दे रहे हैं. इन्ही में से एक है राम मंदिर का मॉडल, जो हूबहू राम मंदिर जैसा दिखाई देता है और लोग यहां आकर सेल्फी ले रहे हैं.