Advertisement
trendingPhotos/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2571067
photoDetails0hindi

Varanasi News: नए साल पर करना है बाबा विश्वनाथ के दर्शन, वाराणसी पहुंचे श्रद्धालु इन जरूरी बातों का जरूर रखें ध्यान

Baba Vishwanath Darshan On New Year: वाराणसी में बाबा विश्वनाथ के धाम में भक्तों की बढ़ती भीड़ और नये साल के मौके पर मंदिर प्रशासन ने बड़ा फैसाल किया है. इस दौरान तय दिनों तक केवल बाबा विश्वनाथ के झांकी दर्शन किए जा सकेंगे, स्पर्श दर्शन पूरी तरह से प्रतिबंधित किया जाएगा.

श्रद्धालु नये साल में बाबा के स्पर्श दर्शन

1/9
श्रद्धालु नये साल में बाबा के स्पर्श दर्शन

इस साल भी अगर श्रद्धालु नये साल में बाबा के स्पर्श दर्शन करना चाहते हैं तो उनको इस खबर को जरूर जान लेना चाहिए. वहीं अगर नये साल के विशेष मौके पर आप वाराणसी जाकर विश्वनाथ बाबा के दर्शन करना चाहते हैं तो कुछ विशेष बातों का भी ध्यान रखना होगा. आइए इस बारे में जानें. 

श्रद्धालुओं की संख्या और संभावित भीड़

2/9
श्रद्धालुओं की संख्या और संभावित भीड़

दरअसल, नए साल के मौके पर वाराणसी आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या और संभावित भीड़ को ध्यान में रखते हुए मंदिर प्रशासन ने एक बड़ा फैसला लिया है. 31 दिसंबर की रात से 3 जनवरी तक श्रद्धालु बाबा विश्वनाथ में स्पर्श दर्शन नहीं कर पाएंगे. बाबा का स्पर्श दर्शन इन दिनों में पूर्णतया प्रतिबंधित रहने वाला है. 

केवल झांकी दर्शन

3/9
केवल झांकी दर्शन

बता दें कि हर वर्ष नये साल के अवसर पर लाखों की संख्या में भक्त बाबा के दर्शन पाने की इच्छा रखते हैं और पिछले वर्ष ही करीब 7 लाख भक्त मंदिर में दर्शन के लिए पहुंचे थे. हालांकि, यहां आने वाले लोगों को नये के मौकें पर बाबा के झांकी दर्शन का अवसर जरूर मिलेगा.

स्पर्श दर्शन

4/9
स्पर्श दर्शन

अनुमान है कि इस साल इससे ज्यादा भक्त पहुंच सकते हैं. ऐसे में भीड़ ज्यादा होने पर बाबा के मंदिर के गर्भगृह में जाकर दर्शन पाना संभव नहीं हो पाता है. ऐसे में स्पर्श दर्शन की जगह भीड़ को मैनेज करने के लिए इस मौके पर केवल झांकी दर्शन ही रखा जाएगा. 

कुछ विशेष बातों का ध्यान रखें

5/9
कुछ विशेष बातों का ध्यान रखें

काशी विश्वनाथ मंदिर में अगर दर्शन के लिए जा रहे हैं तो अपको ध्यान रखना होगा कि कुछ सामान अपने साथ लेकर मंदिर के भीतर न जाएं. जैसे चाकू, पेन, इलेक्ट्रॉनिक रिमोट, स्मार्ट वॉच, पेन ड्राइव या फिर पान, गुटखा, सिगरेट व मोबाइल या फिर कोई और धारदार चीज अपने साथ लेकर न जाएं. 

मंदिर में मोबाइल

6/9
मंदिर में मोबाइल

मंदिर में मोबाइल ले जाना भी मना है तो ऐसे में जो लोग वाराणसी बाबा के दर्शन के लिए जाएं वो अपने होटल या लॉज में ही अपना मोबाइल छोड़कर आएं. अधिक भीड़ के दबाव से लॉकर व्यवस्था पर भी सीधा सीधा असर पड़ता है. 

शिवरात्रि, सावन, नववर्ष

7/9
शिवरात्रि, सावन, नववर्ष

ध्यान दें कि हाल के समय पर गौर करें तो विश्वनाथ धाम के नये निर्माण को कुल 3 वर्ष पूर्ण हुए है और इन तीन साल में 19 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु यहां पहुंचकर बाबा विश्वनाथ के दर्शन पाए. ये जानकारी विश्वनाथ मंदिर प्रशासन की तरफ से जारी की गई. 

स्पर्श दर्शन पर समय-समय पर रोका

8/9
स्पर्श दर्शन पर समय-समय पर रोका

शिवरात्रि, सावन, नववर्ष से लेकर मकर संक्रांति जैसे विशेष मौकों पर लाखों लोगों की भीड़ उमड़ी. मौके के हिसाब से मंदिर के मुख्य कार्यपालिका नियंत्रित किया जा सके इसके लिए स्पर्श दर्शन को समय समय पर रोका जाता है. 

वीआईपी प्रोटोकॉल

9/9
वीआईपी प्रोटोकॉल

वैसे नये साल के न्यू इयर 2025 के मौके पर श्रद्धालुओं को किसी तरह की परेशानी न हो इसके लिए इसका प्रबंध भी किया जा रहा है. झांकी दर्शन कराकर जल्दी लोगों को बाहर निकालने की मंशा के अनुरूप व्यवस्था बनाई जाएगी. कोई वीआईपी प्रोटोकॉल इस दौरान नहीं लगाया जाएगा और न तो विशेष टिकट मुहैया कराई जाएगी.