Chanakya Niti: अपने जीवन में उतार लें आचार्य चाणक्य के ये दो श्लोक, किया अमल तो नहीं आएगी कोई मुसीबत
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1685735

Chanakya Niti: अपने जीवन में उतार लें आचार्य चाणक्य के ये दो श्लोक, किया अमल तो नहीं आएगी कोई मुसीबत

Chanakya Niti: महान विद्वान, कुशल कूटनीतिज्ञ, रणनीतिकार आचार्य चाणक्य ने अपनी नीति शास्त्र में मनुष्य के जीवन से जुड़ी तमाम पहलुओं के बारे में अपनी नीति में विस्तार से जिक्र किया है...जीवन में सफल होने के लिए उन्होंने कुछ बातों को बताया है जिन पर अमल करने से आपका जीवन सुखी हो जाएगा...

Chankya Niti (प्रतीकात्मक फोटो)

Chanakya Niti: महान कूटनीतिज्ञ,  विद्वान और रणनीतिकार आचार्य चाणक्य (Acharya Chankya)  ने अपनी नीति शास्त्र में मनुष्य के जीवन से जुड़ी तमाम पहलुओं के बारे में  विस्तार से जिक्र किया है. उनके द्वारा बताई गई बातें आज भी जीवन में सही प्रतीत होती हैं. अगर आप भी जीवन की परेशानियों से बचना चाहते हैं तो आचार्य चाणक्य के इन दो श्लोकों को अपने जीवन में उतार लें. आइए जानते हैं क्या कहती है चाणक्य नीति...

नखीनां च नदीनां च शृंगीणां शस्त्रपाणिनाम्।
विश्वासो नैव कर्तव्यो स्त्रीषु राजकुलेषु च।।

श्लोक का अर्थ-इस श्लोक के मुताबिक 'नखीनाम्' अर्थात बड़े-बड़े नाखूनों वाले शेर और चीते आदि प्राणियों, विशाल नदियों, 'शृंगीणाम्' अर्थात बड़े-बड़े सींग वाले सांड़ आदि पशुओं, शस्त्र धारण करने वालों, स्त्रियों और राजा से संबंधित कुल वाले इंसानों का कभी भरोसा नहीं करना चाहिए.

Geeta Ka Gyan: कर्म-प्रेम का पाठ पढ़ाती हैं भगवद गीता की बातें, सफलता के लिए जीवन में शामिल कर लें श्रीकृष्ण के ये अनमोल वचन

वरयेत् कुलजां प्राज्ञो विरूपामपि कन्यकाम्।
रूपवर्ती न नीचस्य विवाहः सदृशे कुले ।।

श्लोक का अर्थ- इस श्लोक में चाणक्य ने कहा है कि बुद्धिमान व्यक्ति को चाहिए कि वह श्रेष्ठ कुल में उत्पन्न हुई कुरूप या सौंदर्य हीन कन्या से भी विवाह करें लेकिन कभी भी नीच कुल में पैदा हुई सुंदर कन्या से विवाह न करें. आचार्य ने कहा है कि शादी-विवाह हमेशा अपने समान कुल में ही करना चाहिए.

Chanakya Niti Before Marriage: इन चार बातों पर खरी उतरे लड़की तो उसी से करें शादी, जानें क्या कहती है चाणक्य नीति

Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है. सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक पहुंचाई गई हैं. हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है. इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी. ZEE UPUK इसकी जिम्मेदारी नहीं लेगा.

Chanakya Niti: किसी दुश्मन से कम नहीं होते ऐसे मां-बाप, कर देते हैं बच्चों का भविष्य चौपट, जानें क्या कहती है चाणक्य नीति

Chanakya Niti For Success: सफलता के साथ पाना है सम्मान तो फौरन छोड़ दें ये 5 आदतें, जानें क्या कहती है चाणक्य नीति
 

 

Trending news