UP Weather Update: आज भी यूपी को भिगोएंगे बदरा, इन जिलों के लिए मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1786000

UP Weather Update: आज भी यूपी को भिगोएंगे बदरा, इन जिलों के लिए मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट

Uttar Pradesh Weather Update: उत्तर प्रदेश के कई जिलों में बुधवार को बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग के मुताबिक अभी कुछ दिनों तक यूपी के लोगों को बारिश से राहत नहीं मिलने वाली है. जानें मौसम को लेकर पूर्वानुमान

UP Weather Update Today

UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में मॉनसून एक्टिव है. मंगलवार को भी कई जिलों में झमाझम बारिश हुई. लगातार हो रही बारिश के चलते गंगा और यमुना का जलस्तर बढ़ा हुआ है. जिससे कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात देखने को मिल रहे हैं. जगह-जगह जलभराव के चलते लोगों को कई मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं मौसम विभाग की मानें तो बुधवार को भी यूपी में बारिश की संभावना जताई है. 

इन जिलों में बारिश को लेकर येलो अलर्ट 
लखनऊ स्थित आंचलिक मौसम केंद्र के मुताबिक, आज बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, सोनभढ़, मिर्जापुर, कानपुर देहात कानपुर नगर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर एवं आसपास इलाकों में मेघ गर्जन एवं वज्रपात होने की संभावना है. ऐसे में विभाग ने इन जिलों के लोगों से सुरक्षित और सतर्क रहने की अपील की है. इस दौरान तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी और गर्मी से राहत मिलेगी. मौसम वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश ने बताया कि आगामी 20 जुलाई से दो-तीन दिनों के लिए बारिश थमेगी. हल्की धूप भी निकलेगी. मौसम की ऐसी स्थिति लखनऊ समेत करीब 65 जिलों में रहेगी. 

अगले 24 घंटे कैसा रहेगा देशभर में मौसम 
स्काईमेट वेदर के मुताबिक, अगले 24 घंटों के दौरान, उत्तर प्रदेश, बिहार, आंध्र प्रदेश, आंतरिक कर्नाटक और लक्षद्वीप दोनों में हल्की बारिश संभव है. दक्षिणी छत्तीसगढ़, उत्तरी तेलंगाना और विदर्भ में मध्यम से भारी बारिश संभव है. उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, ओडिशा, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, विदर्भ, मराठवाड़ा, गुजरात के कुछ हिस्सों, कोंकण और गोवा, पूर्वी राजस्थान, पंजाब के कुछ हिस्सों और हरियाणा में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ भारी बारिश हो सकती है. इसके अलावा पूर्वोत्तर भारत, सिक्किम, पश्चिम बंगाल, झारखंड के पश्चिम और उदर, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, तटीय कर्नाटक, केरल और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश संभव है. 

उत्तरकाशी में बारिश जारी, गंगोत्री नेशनल हाइवे बंद, जगह-जगह फंसे चारधाम यात्री, जानें कब नरम होंगे मौसम के तेवर 

WATCH: आसमान से दिखा नोएडा के कई सेक्टर में बाढ़ का विकराल रूप, डरा रहा है वीडियो

Trending news