2025 holiday calendar list: भारत सांस्कृतिक और प्राकृतिक विविधताओं वाला देश है. इन त्योहारों से भारत की अलग-अलग कल्चर और रीति-रिवाज को जानने का मौका मिलता है. आइए जानते हैं कि साल 2025 में कौन सा पर्व है जो छुट्टी के दिन पड़ रहा है.
दिसंबर भी खत्म होने को है और जल्द ही नए साल की शुरुआत होने वाली है. 2024 की विदाई होने में अब कुछ दिन ही बाकी हैं. लोगों को नववर्ष के साथ-साथ इस साल में पड़ने वाले व्रत-त्योहारों का भी बहुत बेसब्री से इंतजार रहता है.
नए साल आते ही सभी के दिमाग में ये आता है कि कहीं त्योहार छुट्टी के दिन यानी इतवार को तो नहीं पड़ रहे. अगर ऐसा होता है तो स्कूल, ऑफिस से मिलने वाली छुट्टी का मौका चला जाता है.
वीकडेज में पड़ने वाले किसी भी त्योहार को अच्छे से सेलिब्रेट भी नहीं कर पाते.अगर संडे के दिन कोई पर्व पड़ता तो अच्छे से मना लेते हैं लेकिन, एक मलाल रहता है कि एक छुट्टी हाथ से चली गई. आइए जानते हैं कि 2025 में कौन सा त्योहार संडे के दिन पड़ने वाला है. साल 2025 में कुछ त्योहार संडे के दिन पड़ रहे हैं. वो कौने से त्योहार है और क्या आपकी छुट्टी खराब हो जाएगी. आइए जानते हैं.
वसंत पंचमी, 2 फरवरी 2025 को है. दिन रविवार पड़ रहा है. वसंत पचंमी पर इस दिन कई स्कूलों और कार्यालयों में छुट्टी होती है.
महर्षि दयानंद सरस्वती जयंती, 23 फरवरी को पड़ रही है. बच्चों को स्कूलों में इस दिन छुट्टी मिलती है.
साल 2025 में चैत्र नवरात्रि 30 मार्च, दिन रविवार को पड़ रही है. इसी दिन उगाडी, गुड़ी पड़वा का पर्व भी है.
रामनवमी, 6 अप्रैल 2025 को है. चैत्र नवरात्रि के बाद आने वाली ये रामनवमी साल 2025 में रविवार को पड़ रही है.
साल 2025 में हनुमान जयंती 12 अप्रैल को हैं और दिन शनिवार पड़ रहा है. यानी आप इस दिन अपने परिवार के साथ हनुमान जयंती का पर्व मना सकते हैं.
फादर्स डे, 15 जून 2025 को पड़ रहा है.ये दिन भी रविवार है. यानी आप अपने बच्चों के साथ खूब एंजॉय कर सकते हैं.
मुहर्रम, 6 जुलाई 2025 को है. इस दिन भी संडे है. इस दिन ईद मनाने वालों की छु्ट्टी तो गई.
फ्रेंडिशप डे, 3 अगस्त 2025 को संडे के दिन पड़ रहा है. ऑफिस में तो ये नहीं मनाया जाता है पर स्कूलों और कॉलेजों में इसे खूब मनाया जाता है.
राखी का त्योहार साल 2025 में शनिवार को मनाया जाएगा. अगर आप शनिवार की छुट्टी का आनंद लेते हैं तो इस बार की राखी पर आपकी एक छुट्टी तो गई, लेकिन आप घऱ पर इस त्योहार का आनंद उठा सकते हैं.
कई ऑफिसों और स्कूलों में शनिवार को ऑफ होता है. हिंदुओं के बड़े त्योहार में से एक जो दिवाली से एक दिन पहले आता है, समझ गए धनतेरस. धनतेरस का त्योहार 18 अक्टूबर, दिन शनिवार को पड़ रहा है.
यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं, ज्योतिष, पंचांग, धार्मिक ग्रंथों आदि पर आधारित है. यहां दी गई सूचना और तथ्यों की सटीकता, संपूर्णता के लिए zeeupuk उत्तरदायी नहीं है.