धर्म और ज्योतिष शास्त्र में सूर्य और चंद्र ग्रहण को शुभ नहीं माना जाता है.
ग्रहण के दौरान कई कार्य नहीं किए जाते हैं. माना जाता है कि इस दौरान कोई काम करने का अशुभ प्रभाव पड़ता है.
2024 का पहला सूर्य ग्रहण 8 अप्रैल को लगा था. अब जल्द ही दूसरा ग्रहण लगने जा रहा है. आइए जानते हैं यह कब लगेगा.
साल का दूसरा और आखिरी सूर्य ग्रहण 2 अक्टूबर को लगेगा. जो अमेरिका, अर्जेटीना, अंटार्कटिका, उरुग्वे, होनोलूलू, ब्यूनत आयर्स, आर्कटिक, प्रशांत महासागर, पेरी, चिली, और आइलैंड के उत्तरी भाग में दिखेगा.
ग्रहण शुरू होने के 12 घंटे पहले सूतक काल लग जाता है, ग्रहण के दौरान सूतक काल की खास मान्य होता है.
सूर्य ग्रहण रात के समय लगेगा, जिसकी अवधि करीब 6 घंटे की होगी. यह रात 9.13 बजे से 3 अक्टूबर सुबह 3.17 बजे तक रहेगा.
बता दें कि इस साल का आखिरी सूर्य ग्रहण भारत में नहीं दिखाई देगा. इसी वजह से सूतक काल भी मान्य नहीं होगा.
जब सूर्य, पृथ्वी और चंद्रमा एक सीध में आ जाते हैं. चंद्रमा जब पृथ्वी के चक्कर लगाते हुए सूर्य और पृथ्वी के बीच में होता है. सूर्य की किरणें पृथ्वी पर नहीं पहुंच पाती हैं. इस घटना को सूर्य ग्रहण कहा जाता है.
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार ग्रहण को शुभ नहीं माना जाता है. इस दौरान कोई धार्मिक या शुभ काम नहीं किए जाते हैं.