November lagan date 2024: शादी-विवाह या किसी और मांगलिक कार्य के लिए शुभ मुहूर्त बहुत जरूरी होता है. ऐसे में हिंदू कैलेंडर के अनुसार जान लेना चाहिए कि आखिर किस किस दिन कौन कौन से विवाह के लिए शुभ मुहूर्त पड़ रहे हैं.
हिंदू धर्म की मान्यता के अनुसार, देवशयनी एकादशी के दिन से भगवान विष्णु चार महीने के लिए योग निद्रा में प्रवेश करते हैं. देवउठनी एकादशी के दिन से श्रीहरि योग निद्रा से बाहर आते हैं, तो उस दिन से दोबारा विवाह जैसे मंगल कार्यों की शुरुआत हो जाती है. ऐसे में आइए जानते हैं नवंबर 2024 में शुभ विवाह मुहूर्त कब है.
इस साल देवउठनी एकादशी 12 नवंबर को है और 13 नवंबर को तुलसी विवाह है और इन्हीं तिथि से मांगलिक कार्य किए जाएंगे. नवबंर में 11 दिन विवाह के लिए शुभ मिल रहे हैं. हिंदू कैलेंडर के अनुसार 12, 13, 16, 17, 18, 22, 23, 25, 26, 28 और 29 नवंबर 2024 को विवाह के लिए शुभ तिथि होंगी. आइए आपको इन तिथियों के शुभ मुहूर्त के बारे में विस्तार से जानकारी दें.
12 नवंबर 2024, दिन मंगलवार मुहूर्त:- शाम 04:04 से शाम 07:10 तक नक्षत्र:- उत्तर भाद्रपद तिथि:- द्वादशी
मुहूर्त:- दोपहर 03:26 से रात 09:48 तक नक्षत्र:- रेवती तिथि:- त्रयोदशी
मुहूर्त:- सुबह 11:48 से अगले दिन 6:47 ए एम नक्षत्र:- रोहिणी तिथि: द्वितीया
मुहूर्त:- सुबह 06:47 से अगले दिन सुबह 06:48 नक्षत्र:- रोहिणी, मृगशिरा तिथि:- द्वितीया, तृतीया
मुहूर्त:- सुबह 06:48 से सुबह 07:56 तक नक्षत्र:- मृगशिरा तिथि:- तृतीया
मुहूर्त:- रात 11:44 से अगले दिन सुबह 06:51 नक्षत्र:- मघा तिथि:- अष्टमी
मुहूर्त:- सुबह 06:51 से सुबह 11:42 तक नक्षत्र:- मघा तिथि:- अष्टमी
मुहूर्त:- रात 01:01 से अगले दिन सुबह 06:53 नक्षत्र:- हस्त तिथि:- एकादशी
मुहूर्त:- सुबह 6:53 से अगले दिन सुबह 04:35 नक्षत्र:- हस्त तिथि:- एकादशी
मुहूर्त:- सुबह 07:36 से अगले दिन सुबह 06:54 नक्षत्र:- स्वाती तिथि:- त्रयोदशी
मुहूर्त:- सुबह 6:54 से सुबह 8:39 नक्षत्र:- स्वाती तिथि:- त्रयोदशी
डिस्क्लेमर- यहां बताई गई सारी बातें धार्मिक मान्यताओं पर आधारित हैं. इसकी विषय सामग्री और एआई द्वारा काल्पनिक चित्रण का जी यूपीयूके हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता.