Advertisement
trendingPhotos/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2482221
photoDetails0hindi

Uttarakhand Tourism: ऋषिकेश-हरिद्वार में मनाएं दिवाली, मुनि की रेती से तपोवन तक रोशनी से नहाएगी देवभूमि, गंगा किनारे भव्य नजारा

Diwali 2024 Rishikesh Hotel: दिवाली मनाने के लिए ऋषिकेश में टूरिस्ट की भीड़ उमड़ रही है. ऐसे में होटल और कैंपों में दीपावली के जश्न की विशेष तैयारी की जा रही है.

गंगा की लहरों का नजारा

1/9
गंगा की लहरों का नजारा

आने वाले तीन-चार दिन में होटल के साथ ही वहां लगाए जाने कैंप की बुकिंग पूरी तरह होने के आसार जताए गए हैं. इस बार दीपावली पर पांच दिन की लंबी छुट्टी होने से सैलानी घूमने फिरने के मूड में हैं और ऋषिकेश में समय बिताने के लिए एकदम तैयार हैं. यहां के त्रिवेणी घाट पर बैठकर आप गंगा की लहरों का नजारा देख सकते हैं और भव्य दिवाली भी देख सकते हैं. 

मुनिकीरेती, तपोवन, लक्ष्मण झूला

2/9
मुनिकीरेती, तपोवन, लक्ष्मण झूला

ऋषिकेश में दिवाली मनाने के लिए मुनिकीरेती, तपोवन और लक्ष्मण झूला क्षेत्र अच्छा रहेगा. यहां पर होटल की सबसे ज्यादा बुकिंग हो रही है. यहां गंगा के किनारे शांत वादियों के बीच घूमने आए लोगों को समय बिताना बेहद पसंद है.  

13 मंजिला

3/9
13 मंजिला

वैसे दीपावली आने में अभी कुछ दिन बाकि हैं लेकिन ऋषिकेश में होटल सहित पर्यटन कारोबार में रौनक अपने चरम पर है. यहां आप त्र्यंबकेश्वर मंदिर दिवाली के मौके पर जा सकते हैं जो कि 13 मंजिला है और  इस विशाल मंदिर में अलग-अलग देवी-देवताओं को प्रतिष्ठित किया गया है.

जश्न की तैयारी

4/9
 जश्न की तैयारी

होटल और कैंपों में दीपावली के जश्न की तैयारी विशेष रूप से की गई है. दीपावली के मौके पर दीपों व फैंसी लाइटों से होटल व कैंपों को जगमग किया जा रहा है.  

हाड़ी व्यंजन

5/9
हाड़ी व्यंजन

संगीत, डांस से लेकर पारंपरिक प्रस्तुतियों के जरिए सैलानियों को उत्तराखंड की संस्कृति से परिचित कराए जाने की भी तैयारी है. आने वाले टूरिस्ट को कई होटल व कैंपों में खास तौर पर पहाड़ी व्यंजन परोसे जाने की भी तैयारी की जा रही है. 

संगीत-गाने के विशेष आयोजन

6/9
संगीत-गाने के विशेष आयोजन

वहीं, होटल के अलावा इन जगहों पर कैंपों की भी काफी मांग बढ़ी है. कैंपों में भी खुले वातावरण के बीच समय बिताना सैलानियों को काफी भाता है. कैंपों में भी संगीत-गाने के विशेष आयोजन हुए हैं.  जीएमवीएन गेस्ट हाउस में बुकिंग

बुकिंग में बढ़ोतरी

7/9
बुकिंग में बढ़ोतरी

जीएमवीएन के गेस्ट हाउस में बुकिंग में बढ़ोतरी हुई है. दीपावली के कारण मुनिकीरेती सहित पर्वतीय जिलों में गेस्ट हाउस की बुकिंग बढ़ती जा रही है और दीपावली के मौके पर गेस्ट हाउस की विशेष रूप से सजावट की जा रही है.  

हर की पौड़ी

8/9
हर की पौड़ी

वहीं हरिद्वार की बात करें तो यहां दिवाली का त्योहार हर की पौड़ी पर और शहर के बाजारों में भव्य तरीके मनाया जाता है. हरिद्वार के प्रमुख घाटों में से एक हर की पौड़ी पर कार्तिक पूर्णिमा के एक दिन पहले ही शाम को देव दीपावली मनाने का विधान है. हजारों दीप यहां पर जलाए जाते हैं. तो यहां आकर आप अद्भुत दिवाली का हिस्सा बन सकते हैं. 

हरिद्वार के बाजार

9/9
हरिद्वार के बाजार

दीपावली के मौके पर हरिद्वार के बाजार सज चुके हैं. ज्वालापुर कटहरा बाज़ार, चौक बाज़ार, पीठ बाज़ार से लेकर सराफ़ा बाज़ार, कनखल समेत हरकी पैड़ी के करीब के बाज़ारों में खरीदारी के लिए भीड़ उमड़ने लगी है. चंडी देवी मंदिर, मनसा देवी मंदिर, पिरान कलियर से लेकर सुरेश्वरी देवी मंदिर, राजाजी राष्ट्रीय पार्क भी आप दिवाली पर जा सकते हैं भव्य दिवाली में हिस्सा ले सकते हैं.