Advertisement
trendingPhotos/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2499800
photoDetails0hindi

Chhath Puja 2024: डाला और सूप में रखना न भूलें ये 6 फल, छठी मैया की पसंद के फलों के बिना अधूरी रह जाएगी छठ पूजा

Chhath Puja 2024: भगवान सूर्य और छठी मइय्या की उपासना का यह पारंपरिक महापर्व छठ हर साल कार्तिक मास की षष्ठी तिथि को मनाया जाता है. दिपावली के बाद चार दिन तक चलने वाले इस महापर्व की पूजन सामग्री में कई तरह की चीजों को दउरा या डागर और सूप में शामिल किया जाता है. पूजा में इन फलों को शामिल करना बहुत जरूरी है, इसके बिना पूजन संपन्न नहीं होती है.

 

Chhath Puja Vrat 2024

1/10
Chhath Puja Vrat 2024
छठ पूजा यूपी बिहार समेत कई राज्यों में धूमधाम से मनाया जाता है. छठ के महापर्व की धूम सबसे ज्यादा बिहार, उत्तर प्रदेश और झारखंड में होती है. छठ महापर्व कार्तिक मास की शुक्ल पक्ष की षष्ठी तिथि को मनाया जाता है. इस व्रत में छठी मैया के साथ-साथ भगवान सूर्य की भी पूजा होती है.  सुख-समृद्धि की कामना के लिए 36 घंटे तक निर्जला व्रत रखा जाता है.

सूप और दउरा

2/10
सूप और दउरा
इसे सबसे कठिन व्रतों में से एक माना जाता है. आप इसे पहली बार कर रहे हैं, तो कुछ नियमों को जानना  जरूरी है.  छठ पूजा के लिए सूप और दउरा तैयार किया जाता है जिसमें ये 5 फल रखने का विशेष महत्व होता है. ऐसा माना जाता है कि छठ पूजा के लिए इन सभी फलों का होना अनिवार्य है, नहीं तो यह पूजा अधूरी रहती है.

छठ पूजा में जरूर शामिल करें ये फल

3/10
छठ पूजा में जरूर शामिल करें ये फल
छठ पूजा में पूजन सामग्री का विशेष महत्व होता है. पूजा के लिए तैयार दउरा या डागर और सूप में खास ठेकुआ से लेकर खास फलों को शामिल किया जाता है. छठी मैय्या को जो फल पसंद हैं उन्हें प्रसाद के रूप में शामिल किया जाता है.  इन फलों के बिना पूजा अधूरी मानी जाती है इन्हें अपने सूप में जरूर शामिल कर लें. आइए जानते हैं कौन से फल हैं जिनको जरूर शामिल करना चाहिए.    

सूप या डाभ

4/10
सूप या डाभ
छठ पूजा के डाला में डाभ जरूर शामिल किया जाता है. डाभ या अतर्रा नींबू सामन्य नींबू से बड़ा होता है.  इसे डाब नींबू भी कहते हैं. छठी मईया को ये फल बेहद प्रिय है. इसलिए इसे छठ पूजा की सामग्री में जरूर शामिल करें. 

गन्ना

5/10
गन्ना
गन्ना छठ पूजा के लिए जरूरी है. छठ पूजा को बिना गन्ना के अधूरा माना जाता है. गन्ना को बांधकर लोग घाट या नदी में सूर्य की उपासना करते हैं.  डाला और सूप में भी गन्ना को रखते हैं. ऐसा कहा जाता है कि  इससे परिवार और रिश्तों में मिठास बनी रहती है.

श्री फल (नारियल)

6/10
श्री फल (नारियल)
छठ पूजा में नारियल का भी विशेष महत्व होता है. नारियल को श्री फल भी कहा जाता है. आप चाहें तो कच्चा या सूखा नारियल डाला में रख सकते हैं.  मान्यता है कि इससे मां लक्ष्मी प्रसन्न होती है और व्रती के ऊपर अपनी कृपा बनए रखती है।

केला

7/10
केला
भगवान विष्णु का प्रिय फल केला भी छठ पूजा का बड़ा हिस्सा है इस पूजा में चढ़ाया जाता है.  इसलिए केला को भी डागर और सूप में रखकर छठी मइया को अर्पित किया जाता है. केला को काफी शुभ माना जाता है. केला छठी मइया को भी बहुत पसंद है.  

सिंघाड़ा

8/10
सिंघाड़ा
छठ के प्रसाद में मौसमी फलों को शामिल किया जाता है.  इस समय कच्चा सिंघाड़ा खूब मिलता है. सिंघाड़ा मां लक्ष्मी को प्रिय होता है और इसे छठी मैय्या के भोग में भी शामिल किया जाता है. धार्मिक मान्यता है कि इससे घर में धन संपत्ति बनी रहती है.

सुथनी

9/10
सुथनी
सुथनी शकरकंद की तरह दिखता है. इसे जिसे छठ पूजा में शामिल किया जाता है.  सुथनी को एक पवित्र फल माना गया है. पोषक तत्वों से युक्त सुथनी जमीन के अंदर पैदा होता है. सुथनी कई तरह के औशधीय गुणों से भरपूर होता है.

डिस्क्लेमर

10/10
डिस्क्लेमर
यहां दी गई सभी जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं. Zeeupuk इस बारे में किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं करता है. इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है.