Chhath Puja 2024: भगवान सूर्य और छठी मइय्या की उपासना का यह पारंपरिक महापर्व छठ हर साल कार्तिक मास की षष्ठी तिथि को मनाया जाता है. दिपावली के बाद चार दिन तक चलने वाले इस महापर्व की पूजन सामग्री में कई तरह की चीजों को दउरा या डागर और सूप में शामिल किया जाता है. पूजा में इन फलों को शामिल करना बहुत जरूरी है, इसके बिना पूजन संपन्न नहीं होती है.