Advertisement
trendingPhotos/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2494712
photoDetails0hindi

Bhai Dooj 2024: दिवाली बाद इस भाई दूज पर बहनें ये आसान उपाय जरूर करें, रिश्ते को मिलेगी लंबी उम्र

हर साल दीपोत्सव के आखिरी दिन भाई दूज मनाया जाता है. इस दिन बहने अपने भाईयों के लिए व्रत रखती हैं और उनके खुशहाल जीवन की कामना करती हैं. इस दिन यमदेव और यमुना जी की पूजा का विधान है. ऐसे में इस दिन कुछ खास उपाय करके आप जीवन को खुशहाल बना सकते हैं. पढ़िए

1/10

Bhai Dooj 2024: हर साल कार्तिक माह की शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि पर भाई दूज का त्योहार मनाया जाता है. ऐसी मान्यता है कि इस दिन अगर बहने अपने भाईयों  के लिए व्रत रखती हैं तो उनका जीवन खुशहाल हो जाता है.

कब है भाई दूज?

2/10
कब है भाई दूज?

पंचांग के मुताबिक, 3 नवंबर यानी रविवार को इस साल यह त्योहार मनाया जाएगा. रक्षा बंधन की तरह ही ये त्योहार भी भाई-बहन के प्रेम का प्रतीक है. इस दिन बहने अपने भाई का तिलक करती हैं.

भाई बहनों को देते हैं गिफ्ट

3/10
भाई बहनों को देते हैं गिफ्ट

जब बहनें अपने भाई को तिलक करती हैं तो भाई अपनी बहनों को कुछ-न-कुछ गिफ्ट जरूर देते हैं. ऐसे में आज हम आपको इस दिन के लिए कुछ ऐसे उपाय बताने जा रहे हैं, जिनसे भाई-बहन के जीवन में धन, यश, आयु और बल की वृद्धि होगी.

तिलक करने का शुभ मुहूर्त

4/10
तिलक करने का शुभ मुहूर्त

भाई दूज के दिन शुभ मुहूर्त देखकर ही भाई का तिलक करना चाहिए. ऐसे में भाई दूज के दौरान तिलक करने का शुभ मुहूर्त रविवार, 03 नवंबर दोपहर 01 बजकर 10 मिनट से 03 बजकर 22 मिनट तक रहने वाला है.

कैसे करें तिलक?

5/10
कैसे करें तिलक?

जानकारों की मानें तो भाई दूज के दिन शुभ मुहूर्त में आटे से चौक बनाएं और यहीं भाई को बिठाएं. इस दौरान ध्यान रखें कि भाई का मुख पूर्व दिशा की ओर होना चाहिए. भाई का तिलक करने से पहले उसके सिर पर फूल, पान, सुपारी और पैसा रखें. फिर तिलक करें.

भाई को पान जरूर खिलाये

6/10
भाई को पान जरूर खिलाये

तिलक करने के बाद बहने अपने भाई के हाथों में कलावा बांधे. इसके साथ ही भाई दूज पर बहन अपने भाई को पान खिलाना ना भूलें. इस दिन भाई को पान खिलाना बहुत शुभ माना जाता है.

कैसे होंगे दीर्घायु?

7/10
कैसे होंगे दीर्घायु?

भाई दूज पर भाई-बहन को यमुना में स्नान करना चाहिए. इससे जीवन में खुशहाली और बरकत आती है. वहीं, संध्याकाल में घर के बाहर चार बत्तियों से वाला दीपक अर्थात यम दीपक जलाकर दीपदान करें.

क्या है मान्यता?

8/10
क्या है मान्यता?

ऐसी मान्यता है कि भाई दूज के खास मौके पर अगर यम का दीपक जलाया जाए तो अकाल मृत्यु का भय हमेशा के लिए दूर हो जाता है. ऐसे में यह उपाय इस बार आप जरूर करें.

कैसे आएगी खुशहाली?

9/10
कैसे आएगी खुशहाली?

भैया दूज के दिन भाई-बहन को मिलकर गरीब और जरूरतमंद लोगों को खाना खिलाना चाहिए. साथ ही अपनी क्षमता के हिसाब से दान करना चाहिए. ऐसा करने से आपके जीवन में खुशहाली बनी रहती है. साथ ही घर-परिवार में समृद्धि आती है.

10/10

डिस्क्लेमर: यहां बताई गई सारी बातें धार्मिक मान्यताओं पर आधारित हैं. इसकी विषय सामग्री और एआई द्वारा काल्पनिक चित्रण का जी यूपीयूके हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता.