साल 2025 के शुरुआत में ही मालव्य और त्रिकोण राजयोग का निर्माण होगा. यह राजयोग दैत्यों के गुरु शुक्र ग्रह के मीन राशि में गोचर करने से बनेगा.
शुक्र ग्रह को धन-वैभव, सुख-समृद्धि, सुंदरता, प्रेम और आकर्षण का कारक माना जाता है. शुक्र ग्रह जब राशि परिवर्तन करते हैं तो इसका असर हर राशि के जातकों पर पड़ता है.
शुक्र ग्रह 28 जनवरी 2025 को सुबह 7 बजकर 12 मिनट पर मीन राशि में प्रवेश करेंगे. 31 मई 2025 तक मीन राशि में रहेंगे.
मालव्य राजयोग तब बनता है जब शनि उच्च भाव में होते हैं तो मालव्य राजयोग का निर्माण होता है. मालव्य राजयोग को पंच महापुरुष राजयोग में से एक माना जाता है.
शुक्र मीन राशि के उच्च भाव में रहते हैं. यह राजयोग इसी के चलते बन रहा है. चलिए आइए जानते हैं मालव्य राजयोग का निर्माण किन राशियों के लिए लकी साबित हो सकता है. चलिए आइए जानते हैं.
वृष राशि के जातकों के लिए भी यह शुभ साबित हो सकता है. इस राशि के जातकों की आर्थिक दिक्कतें दूर होंगी. अचानक धनलाभ के योग बन रहे हैं. निवेश किया है तो इसमें लाभ मिल सकता है. कार्यों में सफलता मिलेगी.
मिथुन राशि के जातकों को इस राजयोग का निर्माण से फायदा होने वाला है. इस राशि के कर्म भाव में यह राजयोग बनेगा. नौकरीपेशा हैं तो प्रमोशन हो सकता है. कार्यस्थल पर काम प्रशंसा होगी.
कारोबारी हैं तो आपको बिजनेस में लाभ हो सकता है. नौकरी की तलाश में है तो आपको गुडन्यूज मिल सकती है. जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा. पारिवारिक संबंध अच्छे होंगे.
मीन राशि के जातकों के लिए भी यह राजयोग लकी साबित हो सकता है. यह मीन राशि के लग्न भाव में बनेगा. अविवाहित हैं तो शादी को लेकर गुडन्यूज मिल सकती है. जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा. मान-सम्मान में वृद्धि होगी. बिजनेस में लाभ हो सकता है.
इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है. सूचना के विभिन्न माध्यमों/ ज्योतिषियों / पंचांग/ प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक पहुंचाई गई हैं. हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है. इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी. ZEE UPUK इसकी जिम्मेदारी नहीं लेगा.