Advertisement
trendingPhotos/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2652536
photoDetails0hindi

यूपी का कोना-कोना जोड़ देंगे ये 7 नए सुपरफास्ट एक्सप्रेसवे, लखनऊ-ललितपुर से मिर्जापुर- मेरठ तक बुलेट रफ्तार

उत्तर प्रदेश को कई एक्सप्रेसवे की सौगात मिल चुकी है. विंध्य एक्सप्रेसवे से लेकर विंध्य लिंक एक्सप्रेसवे तक कई अन्य का तोहफा जल्द यूपीवालों को मिलेगा. इनको लेकर तैयारी शुरू हो गई है.  यूपी के सात एक्सप्रेसवे को हरी झंडी दिखाई जा चुकी है.

विंध्य लिंक एक्सप्रेसवे

1/9
विंध्य लिंक एक्सप्रेसवे

पूर्वांचल में चंदौली से गाजीपुर को हाईस्पीड देने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ विंध्य लिंक एक्सप्रेसवे बनाने का ऐलान कर चुके हैं. करीब 100 किलोमीटर लंबा यह लिंक एक्सप्रेसवे गंगा एक्सप्रेसवे और पूर्वांचल एक्सप्रेसवे को जोड़ेगा. बजट में इसको लेकर भी फंड की घोषणा हो सकती है.

 

विंध्य एक्सप्रेसवे

2/9
विंध्य एक्सप्रेसवे

विंध्य एक्सप्रेसवे के लिए बजट में फंड का ऐलान किया जा सकता है. प्रयागराज से मिर्जापुर, वाराणसी, चंदौली और सोनभद्र तक 320 किलोमीटर लंबा एक्सप्रेसवे बनाया जाना है. इसकी अनुमानित लगात करीब 24 हजार करोड़ रुपये हैं.

गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे

3/9
गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे

गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है जिसकी कुल लंबाई 91 किलोमीटर है. यह गोरखपुर के रास्ते आजमगढ़ होते हुए अम्बेडकरनगर वाया संतकबीर नगर जाता है.

 

झांसी लिंक एक्सप्रेसवे

4/9
झांसी लिंक एक्सप्रेसवे

झांसी लिंक एक्सप्रेसवे की लंबाई करीब 100 किलोमीटर है. यह दो जिलों झांसी -जालौन को जोड़ेगा. जबकि 120 किलोमीटर लंबा चित्रकूट लिंक एक्सप्रेसवे प्रयागराज, कौशांबी को फायदा पहुंचाएगा.

 

जेवर लिंक एक्सप्रेसवे

5/9
जेवर लिंक एक्सप्रेसवे

76 किलोमीटर लंबे जेवर लिंक एक्सप्रेसवेसे तीन जिले नोएडा, बुलंदशहर और मेरठ सीधे कनेक्ट होंगे.

 

फर्रुखाबाद लिंक एक्सप्रेसवे

6/9
फर्रुखाबाद लिंक एक्सप्रेसवे

आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे-गंगा एक्सप्रेसवे वाया फर्रुखाबाद लिंक एक्सप्रेसवे की लंबाई 93 किलोमीटर होगी. यह तीन जिलों इटावा, फर्रुखाबाद हरदोई से जुड़ेगा.

 

गंगा एक्सप्रेसवे

7/9
गंगा एक्सप्रेसवे

सीएम योगी आदित्यनाथ के ड्रीम प्रोजेक्ट्स में से एक गंगा एक्सप्रेस का निर्माण कार्य जारी है. 594 किलोमीटर लंबा यह एक्सप्रेसवे 12 जिलों मेरठ, हापुड़, बुंलंदशहर, अमरोहा, संभल, बदायूं, शाहजहांपुर, हरदोई, उन्नाव, रायबरेली, प्रतापगढ़, व प्रयागराज तक जाएगा.

 

ये एक्सप्रेसवे पहले चालू

8/9
ये एक्सप्रेसवे पहले चालू

यूपी में 5 एक्सप्रेसवे पर पहले से वाहन फर्राटा भर रहे हैं. इसमें आगरा -लखनऊ एक्सप्रेसवे, पूर्वांचल एक्सप्रेसवे, यमुना एक्सप्रेसवे, बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे शामिल है.

 

डिस्क्लेमर

9/9
डिस्क्लेमर

लेख में दी गई ये जानकारी सामान्य स्रोतों से इकट्ठा की गई है. इसकी प्रामाणिकता की जिम्मेदारी हमारी नहीं है. जी यूपीयूके इसकी पुष्टि नहीं करता है.