Advertisement
trendingPhotos/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2079406
photoDetails0hindi

Republic Day 2024: 10 साल में पीएम मोदी की 10 तस्वीरें... 75वें गणतंत्र दिवस पर फिर 'पगड़ी' स्टाइल पोशाक में दिखे

PM Modi Look: प्रधानमंत्री के तौर पर हमेशा ही नरेंद्र मोदी अपने चीरपरिचित अंदाज में दिखते हैं यानी हमेशा ही उनके पोशाक अगल ही दिखाई पड़ते हैं. 75वें गणतंत्र दिवस पर भी उनके पोषाक की खूब चर्चा रही है. 
 

1/10

प्रधानमंत्री मोदी ने साल 2024 के गणतंत्र दिवस पर एक बार फिर से पीएम मोदी पगड़ी लुक में दिखाई दिए हैं. कुर्ता और चुड़ीदार पायजामा में दिखे. पगड़ी का रंग मुख्य तौर पर पीला है.

2/10

प्रधानमंत्री मोदी ने साल 2023 के गणतंत्र दिवस पर पगड़ी पहनी थी, जोकि राजस्थानी जोधपुरी पचरंगी मोठडा साफा था और उस साफे के कपड़े पर विशेष तरह की डिजाइन बनाई गई थी. मोठडा साफा के पचरंगी लहरिया पर क्रॉस धारियों की डिजाइन उकेरी गई थी. सिर पर सिलवटों से एक पंख भी बनाया गया है. 

3/10

प्रधानमंत्री मोदी ने साल 2022 के गणतंत्र दिवस पर उन्होंने उत्तराखंड की टोपी पहनी थी. उस टोपी का नाम था ब्रह्मकमल. उनके इस लुक की भी काफी सराहना की गई थी. 

4/10

प्रधानमंत्री मोदी ने साल 2021 के गणतंत्र दिवस पर पगड़ी पहनी थी जोकि  गुजरात के जामनगर की खास पगड़ी थी जिसे जामनगर के शाही परिवार के ओर से उन्हें उपहार स्वरूप दिया गया था. 

5/10

प्रधानमंत्री मोदी ने साल 2020 के गणतंत्र दिवस पर सफेद रंग का कुर्ता व चूड़ीदार पयजामा धारण किया था. नीले रंग की सदरी भी पहनी थी. इसके साथ उन्होंने केसरिया रंग की पगड़ी धारण की थी. 

6/10

प्रधानमंत्री मोदी ने साल 2019 के गणतंत्र दिवस पर सिर पर साफा पहनकर पहुंचे थे. अपने लुक को उन्होंने रंग-बिरंगी पगड़ी के साथ पूरा किया था. 

7/10

प्रधानमंत्री मोदी ने साल 2018 के गणतंत्र दिवस के समारोह में जोधपुर का पचरंगी साफा पहना था.

8/10

प्रधानमंत्री मोदी ने साल 2017 के गणतंत्र दिवस के समारोह में गुलाबी रंग की पगड़ी पहनकर पहुंचे थे. 

9/10

प्रधानमंत्री मोदी ने साल 2016 के गणतंत्र दिवस के समारोह में जोधपुरी पोशाक पहनी थी. साथ में पीले रंग की पगड़ी भई सिर पर बांधी थी.

10/10

प्रधानमंत्री मोदी ने साल 2015 के गणतंत्र दिवस के समारोह में राजस्थानी बंधनी पगड़ी पहनी थी. ये पहली बार था जब अमेरिकी राष्ट्रपति गणतंत्र दिवस समारोह के मुख्य अतिथि थे. मौजूदा राष्ट्रपति बराक ओबामा अतिथि थे.