Advertisement
trendingPhotos/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2492099
photoDetails0hindi

कौन होते हैं वनटांगिया, जिनके साथ 15 सालों से दिवाली मना रहे सीएम योगी

दिवाली की तैयारियां जोरों पर हैं. दिवाली का त्‍योहार मनाने के लिए लोग अपने घरों को रवाना हो रहे हैं. क्‍या आप जानते हैं कि सूबे के मुखिया योगी आदित्‍यनाथ की दिवाली कैसे रहती है. सीएम योगी आदित्‍यनाथ किसके साथ दिवाली मनाते हैं?.

सीएम योगी की दिवाली

1/12
सीएम योगी की दिवाली

वैसे तो सीएम योगी दीपावली के दिन की शुरुआत अयोध्‍या से करते हैं, लेकिन इसक बाद वह गोरखपुर के वनटांगियां गांव पहुंचते हैं. 

वनटांगियां गांव

2/12
वनटांगियां गांव

सीएम योगी पिछले 15 साल से वनटांगिया गांव के लोगों के साथ दिवाली मनाते चले आ रहे हैं. इस बार भी वनटांगियां गांव में सीएम योगी के आगमन को लेकर तैयारियां की जा रही हैं. 

गोरखपुर का ये गांव

3/12
गोरखपुर का ये गांव

जानकारी के मुताबिक, सीएम योगी इस बार भी दिवाली मनाने गोरखपुर के कुसम्‍ही के जंगलों के बीच स्थित वनटांगियां गांव तिकोनिया नंबर 3 पहुंच सकते हैं. 

बड़े-बुजुर्ग के अलावा बच्‍चों को भी इंतजार

4/12
बड़े-बुजुर्ग के अलावा बच्‍चों को भी इंतजार

सीएम योगी के आगमन को लेकर यहां के लोगों को बेसब्री से इंतजार है. इस गांव के बड़े-बुजुर्गों को बाबा का इंतजार रहता है तो बच्‍चों को टॉफी वाले बाबा का इंतजार रहता है. 

पहला दिया जलाते हैं

5/12
पहला दिया जलाते हैं

गांव वालों का अधिकार इतना है कि बुजुर्ग भी बच्चों की तरह जिद करते हैं कि दिपावली के दिन पहला दिया तो बाबा ही जलायेंगे नहीं तो हम लोग दिपावली नहीं मनायेंगे. 

साल 2009 से आ रहे गांव

6/12
साल 2009 से आ रहे गांव

गांव वालों के प्‍यार इतना है कि इस गांव पर सीएम योगी की खास नजर रहती है. सीएम योगी यहां साल 2009 से आ रहे हैं. 

ये परेशानी थी

7/12
ये परेशानी थी

साल 2017 के पहले यहां पर छोटे-छोटे मकान हुआ करते थे. चार फिट से अधिक ऊंचा मकान नहीं बना सकते थे. साथ ही पक्का मकान नहीं बना सकते थे. 

योगी सरकार में हालात बदले

8/12
योगी सरकार में हालात बदले

लोगों का कहना है कि पहले यहां पक्‍का घर बनाते थे तो वन विभाग और पुलिस के लोग परेशान करते थे. ऐसे में वह कच्‍चे और चार फीट ऊंचे मकान में ही रहने को मजबूर रहते थे. अब हालात बदल गए हैं. 

गीत गाने की तैयारी हो रही

9/12
गीत गाने की तैयारी हो रही

गांव की महिलाएं सीएम योगी के आने का इंतजार कर रही हैं. उनके आने पर कौन से गीत से उनका स्वागत किया जायेगा, इसकी भी तैयारी कर रही हैं. 

 

गांव की बदली तस्‍वीर

10/12
गांव की बदली तस्‍वीर

महिलाओं का कहना है कि सीएम योगी ने हमारे गांव की तस्वीर बदल कर रख दी है. साल 2017 से पहले हमारी जिन्दगी किसी तरह से चल रही थी और आज हम सामन्य गांव से भी अच्छी जिन्दगी जी रहे हैं. गांव में हर सुविधा उपलब्‍ध है. 

गांवों में हैं ये सुविधाएं

11/12
गांवों में हैं ये सुविधाएं

सीएम योगी ने वनटांगिया गांवों को आवास, सड़क, बिजली, पानी, स्कूल, स्ट्रीट लाइट, आंगनबाड़ी केंद्र और आरओ वाटर मशीन जैसी सुविधाएं प्रदान कीं. 

पक्‍का घर और स्‍कूल

12/12
पक्‍का घर और स्‍कूल

वनटांगिया गांवों में आज सभी के पास अपना सीएम योजना का पक्का आवास, कृषि योग्य भूमि, आधारकार्ड, राशनकार्ड, रसोई गैस है. बच्चे स्कूलों में पढ़ रहे हैं, पात्रों को वृद्धा, विधवा, दिव्यांग आदि पेंशन योजनाओं का लाभ मिल रहा है.