Advertisement
trendingPhotos/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2349545
photoDetails0hindi

Budget 2024 : सोने-चांदी की कढ़ाई से तैयार साड़ी पहनती हैं वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमण, तस्‍वीरों में देखें 7 बजट 7 साड़‍ियां

केंद्रीय वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को अपना 7वां आम बजट पेश किया. अब तक के बजट में वित्‍त मंत्री निर्मला सीता रमण की साड़ी आकर्षण के केंद्र में रही है. इस बार भी बजट डे पर वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमण ने खास तरह की साड़ी पहनी.

2024-2025 बजट

1/8
2024-2025 बजट

वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 2024-25 का पूर्ण बजट पेश करने के लिए आंध्र प्रदेश की मैजेंटा बॉर्डर वाली ऑफ व्‍हाइट मंगलगिरी साड़ी पहनी थी. तो बजट में आंध्र प्रदेश के लिए विशेष वित्‍तीय सहायता की भी घोषणा हुई. 

2024 अंतरिम बजट

2/8
2024 अंतरिम बजट

इससे पहले 2024 के अंतरिम बजट में निर्मला सीतारमण नीले रंग की हैंडलूम साड़ी पहनी थी. यह वित्‍त मंत्री का 6वां बजट था. ये साड़ी बंगाल के कांता सिल्‍क कपड़े में थी. 

2023 बजट

3/8
2023 बजट

2023 के बजट में निर्मला सीतारमण ने टेम्‍पल बॉर्डर वाली इलकाल सिल्‍क साड़ी पहनी थी, जो लाल रंग की थी. यह साड़ी कर्नाटक धारवाड़ क्षेत्र से जुड़ी हुई थी. 

2022 बजट

4/8
2022 बजट

साल 2022 के बजट में निर्मला सीतारमण ने भूरे रंग की बोमकाई साड़ी पहनी थी. ये साड़ी ओड़‍िशा के गंजल जिले की हथकरघा कलाकृति है. 

2021 का बजट

5/8
2021 का बजट

साल 2021 के बजट में वित्त मंत्री की साड़ी का रंग लाल बॉर्डर वाली ऑफ व्हाइट रंग था. ये पहली बार था जब निर्मला सीतारमण ने पेपरलेस बजट पेश किया.

2020 का बजट

6/8
2020 का बजट

2020 के आम बजट के दिन निर्मला सीतारमण ने पीले रंग की साड़ी पहन रखी थी. बसंत पंचमी के ठीक दो दिन बाद पेश किए गए आम बजट में निर्मला सीतारमण ने 2 घंटे 42 मिनट तक भाषण देने का रिकॉर्ड है. 

 

2019 का बजट

7/8
2019 का बजट

साल 2019 के बजट में निर्मला सीतारमण ने ब्रीफकेस की परंपरा को तोड़कर लाल कपड़े में बही खाता बजट के साथ नजर आईं थीं. इस बार वित्त मंत्री ने पिंक कलर की साड़ी पहन रखी थी. 

यह भी है खासियत

8/8
यह भी है खासियत

सीतारमण की साड़ियों के रंग अक्सर देश की करेंसी से मेल खाते दिखते हैं. वह कई मौकों पर 10 रुपये से लेकर 2,000 रुपये के नोट के रंग की मैचिंग साड़ी में नजर आती हैं.