दिल्ली, गाज़ियाबाद और मेरठ के बीच बन रहे नमो भारत कॉरिडोर में आज मेरठ साउथ और मेरठ के शताब्दी नगर के बीच के अतिरिक्त 6 किलोमीटर के सेक्शन पर ट्रायल रन शुरू हो गया है. नमो भारत ट्रेनें कॉरिडोर को मेरठ शहर के केंद्र के और पास लाएंगी.
6 किलोमीटर के इस अतिरिक्त खंड में शताब्दी नगर नमो भारत स्टेशन के अलावा परतापुर और रिठानी के दो मेट्रो स्टेशन भी होंगे.
इस खंड के शुरू होने के बाद नमो भारत ट्रेनें यात्रियों को न्यू अशोक नगर और शताब्दी नगर के बीच हाईस्पीड सफर का विकल्प मिलेगा. 61 किलोमीटर की यात्रा में लगने वाला समय 45 मिनट से भी कम हो जाएगा.
शताब्दी नगर, मेरठ में दूसरा नमो भारत स्टेशन होगा. यहां नमो भारत और मेरठ मेट्रो, दोनों सेवाएं मिलेंगी. जो इसे एक प्रमुख ट्रांसिट हब के रूप में विकसित करेगा.
यह स्टेशन दिल्ली और मोदीपुरम, दोनों ओर सीधी कनेक्टिविटी देगा. इससे क्षेत्र में यात्रियों की आवाजाही आसान होगी. शताब्दी नगर स्टेशन पर यात्रियों की सुविधा के लिए सड़क के दोनों ओर दो प्रवेश-निकास गेट बनाए गए हैं.
इस बीच, मेरठ साउथ से मेरठ सेंट्रल तक के खंड में मेरठ मेट्रो का ट्रायल रन भी किया जा रहा है. भारत में पहली बार नमो भारत ट्रेनों के इंफ्रास्ट्रक्चर पर ही, मेरठ में स्थानीय मेट्रो का परिचालन किया जाएगा.
मेरठ मेट्रो कॉरिडोर की कुल लंबाई 23 किलोमीटर है, जिसमें 18 किमी एलिवेटेड और 5 किमी हिस्सा अंडरग्राउंड है.
इसके लिए 3 भूमिगत स्टेशन समेत कुल 13 स्टेशन बनाए जा रहे हैं. इनमें से मेरठ साउथ, शताब्दी नगर, बेगमपुल और मोदीपुरम स्टेशनों पर नमो भारत व मेरठ मेट्रो, दोनों सेवाएं उपलब्ध होंगी.
प्रोजेक्ट की निर्धारित समय सीमा के अनुसार, मेरठ मेट्रो के सभी स्टेशनों पर सिविल निर्माण का काम लगभग पूरा होने के साथ ही स्टेशन आकार लेने लगे हैं. परतापुर और रिठानी स्टेशनों पर प्रवेश और निकास का काम अंतिम चरण में है और फिनशिंग का काम किया जा रहा है. शताब्दी नगर स्टेशन तक प्लेटफॉर्म स्क्रीन डोर लगाए जा चुके हैं. मेरठ सेंट्रल, भैंसाली और बेगमपुल के भूमिगत स्टेशनों पर भी निर्माण कार्य तेज़ी से प्रगति कर रहा है और फिनिशिंग का काम जारी है.
नमो भारत ट्रेन अभी न्यू अशोक नगर से मेरठ साउथ तक 55 किलोमीटर तक चल रही है, जिसमें न्यू अशोक नगर, आनंद विहार, साहिबाबाद, गाज़ियाबाद, गुलधर, दुहाई, दुहाई डिपो, मुरादनगर, मोदी नगर साउथ, मोदी नगर नॉर्थ और मेरठ साउथ के 11 स्टेशन शामिल हैं.
मेरठ साउथ से शताब्दी नगर सेक्शन के परिचालित होने के साथ, कॉरिडोर का विस्तार 61 किलोमीटर में हो जाएगा, जिसमें 12 नमो भारत स्टेशन शामिल होंगे.
लेख में दी गई ये जानकारी सामान्य स्रोतों से इकट्ठा की गई है. इसकी प्रामाणिकता की जिम्मेदारी हमारी नहीं है. जी यूपीयूके इसकी पुष्टि नहीं करता है.