Trains Late Due to Fog: सर्दी के सितम के साथ कोहरे की मार भी लोगों पर पड़ रही है. रोड पर वाहन रेंगते हुए दिख रहे हैं तो कई ट्रेनें घंटों देरी से चल रही हैं. फ्लाइट्स पर भी इसका असर पड़ा है.
Trending Photos
Trains Late Due to Fog: कड़ाके की ठंड के साथ कोहरे की डबल मार लोगों पर पड़ रही है. शुक्रवार को सुबह तड़के से ही घना कोहरा छाया हुआ है. जिससे रेल, रोड एयर सभी यातायात प्रभावित हुए हैं. उत्तर प्रदेश से होकर गुजरने वाली कई ट्रेनें घंटों लेट चल रही है. जबकि कम विजिबिलिटी के के चलते रोड पर गाड़ियां रेंगती हुई नजर आईं. उड़ानों पर भी इसका असर पड़ा है.
कम विजिबिलिटी के चलते ट्रेनों की रफ्तार पर ब्रेक लगा है. इसमें विक्रमशिला से लेकर बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस, श्रमशक्ति एक्सप्रेस समेत कई प्रमुख ट्रेनें देरी से चल रही हैं. ट्रेनों की लेटलतीफी के चलते यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. रेलवे की तरफ से जो ट्रेनें देरी से चल रही हैं उनका शेड्यूल भी जारी किया है. ट्रेनों के पहिए थामने के पीछे यात्रियों की सुरक्षा को प्राथमिकता है. जिसके चलते इनको रोककर चलाया जा रहा है.
कानपुर की ये ट्रेनें रहीं लेट
गुरुवार को भी कानपुर से गुजरने वाली 41 ट्रेनें लेट रहीं. इसमें वंदेभारत से लेकर राजधानी भी शामिल है. 22416 वाराणसी वंदेभारत सवा घंटे, 14118 कालिंदी एक्सप्रेस 6.30 घंटे, 14217 ऊंचाहार एक्सप्रेस डेढ़ घंटा, 12282 भुवनेश्वर दुरंतो 4.30 घंटे, 02570 दरभंगा नई दिल्ली स्पेशल 4.30 घंटे, 12314 सियालदह राजधानी डेढ़ घंटे लेट, 64588 टूंडला कानपुर सेंट्रल 3 घंटे, 64607 झांसी कानपुर सेंट्रल मेमू डेढ़ घंटे लेट रही. इसके अलावा 12381 पूर्वा एक्सप्रेस सवा घंटे, 04055 बलिया आनंद विहार स्पेशल सवा घंटे, 02563 बरौनी नई दिल्ली स्पेशल 4.30 घंटे, 02569 दरभंगा नई दिल्ली स्पेशल 4.30 घंटे, 08425 भुवनेश्वर टूंडला स्पेशल 7 घंटे देरी से पहुंची.
वाहनों पर लगा ब्रेक
शुक्रवार सुबह कोहर की चादर इतनी ज्यादा घनी थी, कि वाहनों की रफ्तार पर ब्रेक लग गए. सड़कों पर तड़के वाहन रेंगते हुए नजर आए. लोगों को वाहन चलाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. कोहरे के चलते कम विजिबिलिटी होने की वजह से वाहन चालक सुबह ही लाइट जलाकर चलाते दिखाई दिए.
कोहरे की चादर में लिपटा ताज
ताजनगरी आगरा में सर्दी के सितम के साथ ही कोहरे का कहर भी देखा जा रहा है. हालत ये है कि तापमान 5 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. वहीं ताजमहल भी कोहरे की चादर में लिपट कर गायब ही हो गया है. सबसे ज्यादा आम लोग परेशान हैं तो पर्यटक भी कोहरे के चलते ताजमहल को अपने कैमरे में कैद नहीं कर पा रहे हैं.
यह भी पढ़ें - UP Weather Today: यूपी में झमाझम बारिश और ओले से सर्द होंगी रातें, घने कोहरे के आतंक ने बढ़ाई मुश्किलें, कानपुर सबसे ठंडा
यह भी पढ़ें - UP Weather Today: यूपी में झमाझम बारिश और ओले से सर्द होंगी रातें, घने कोहरे के आतंक ने बढ़ाई मुश्किलें, कानपुर सबसे ठंडा