Lucknow News: लखनऊ में हो रही झमाझम बारिश से कई इलाके जलमग्न हो गए जिससे बड़ी परेशानी खड़ी हो गई है. हर जगह पानी भरा है.
लखनऊ का दृश्य ऐसा हो गया है कि जैसे यहां की सड़कें सड़कें न होकर स्विमिंग पूल में तबदील हो गए हैं. दिन में छाए काले बादल से ऐसा लग रहा है जैसे बारिश होने की संभावनाएं बरकरार हैं.
नगर निगम कार्यालय में तो बरसात का पानी इस कदर भर गया है कि आवाजाही में भी लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. कुर्सियों पर पैर रखकर निगम कर्मचारी काम करने को मजबूर हो गए हैं.
जोन 1 के जोनल का कार्यालय पानी से लबालब हो गया है. नगर निगम के कर्मचारियों को काम करने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
उत्तर प्रदेश की लखनऊ विधानसभा का हाल बुरा है. 7 नंबर गेट पर बारिश का पानी लबालब भर गया.
विधानसभा का हाल इतना बुरा हो गया कि सीएम योगी को दूसरे गेट से बाहर निकाला गया.
लखनऊ के मौलवीगंज में लोगों ने तो बोट से सवारी तक करनी शुरू कर दी.
कर्माचरी और विधानमंडल के सदस्यों के आनेजाने में बाधा पड़ रही है. बारिश के कारण लखनऊ नगर निगम की छत भी लीक होने लग गई.
वैसे तो नगर निगर की जिम्मेदारी शहर को साफ और व्यवस्थित रखने की है लेकिन बारिश ने नगर निगम को ही परेशान कर दिया.
वहीं, बारिश से पहले ही शहर में कहीं जलभराव न हो इसकी जिम्मेदारी भी नगर निगम की होती है, लेकिन यहां तो बारिश से नगर निगम की छत भी लीक हो गई.