Mahakumbh 2025: महाकुंभ के लिए चलने वाली यूपी रोडवेज की बसों में इस बार म्यूजिक सिस्टम पर भजन बजेगा. इन बसों में किसी गांव या मुहल्ले से 50 लोग टिकट बुक कराते हैं तो उनमें दो यात्रियों को मुफ्त यात्रा की सुविधा दी जाएगी.
कुंभ मेला एक बड़े धार्मिक आयोजन के रूप में जाना जाता है, जिसमें करोड़ों लोग पहुंचते हैं. ऐसे में रोडवेज की यह योजना कुंभ जाने वालों के लिए लाभकारी साबित होगी. आप भी महाकुंभ जाना चाहते हैं तो ये खबरा आपके लिए काम की हो सकती है.
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में लग रहे महाकुंभ को लेकर अब यूपी रोडवेज ने अपनी तैयारी चौकस कर ली है. यूपी परिवहन निगम ने प्रयागराज कुंभ मेले को लेकर श्रद्धालुओं और यात्रियों के लिए एक नई स्कीम शुरू की है.
राज्य के लगभग सभी डिपो से महाकुंभ जाने के लिए बसों की व्यवस्था की गई है. आप भी यूपी रोडवेज की बस में फ्री सफर कर सकते हैं.
यूपी रोडवेज की योजना के तहत अगर 50 लोग एक साथ बस की बुकिंग करते हैं, तो इसमें 2 लोगों को मुफ्त यात्रा का लाभ मिलेगा. परिवहन निगम ने यह कदम कुंभ जाने वालों की सहूलियत को ध्यान में रखकर उठाया है. मान लीजिए आप रिश्तेदारों या पड़ोसियों के साथ कुंभ जा रहे हैं तो एक साथ जाने पर आपको कम किराया देना होगा.
कंडक्टरों को 5 मिनट के भीतर 50 टिकट जारी करने होंगे. यह समय-सीमा इसलिए रखी गई है, जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग इस स्कीम का लाभ उठा सकें और यात्रा में कोई देरी न हो.
इसी के साथ इन 50 यात्रियों में किसी एक को मुखिया बनाया जाएगा. मुखिया के ही निर्देश पर बस यात्रियों को मुहल्ले या गांव से पिक करेगी और से कुंभ में निर्धारित स्थान पर ड्रॉप करेगी. वापसी के समय मुखिया के कहने पर रोडवेज भरसक उसी बस में या फिर जरुरत के मुताबिक दूसरी बस से घर पहुंचाने की भी व्यवस्था करेगा.
यूपी रोडवेज के अधिकारियों के मुताबिक मेला क्षेत्र में परिवहन विभाग के अधिकारियों की भी ड्यूटी लगाई गई है. इसके लिए झूंसी के सरस्वती गेट पर परिवहन विभाग का कार्यालय बनाया गया है. यहां से यूपी रोडवेज से संबंधित सभी तरह की जानकारी यात्रियों को मिल जाएगी. समूचे राज्य या किसी अन्य प्रदेश से आने वाली बसें भी यहीं रुकेंगी और यहीं से यात्रियों को वापसी की भी सुविधा होगी.
रोडवेज ने महाकुंभ के लिए चलने वाली बसों में सुरक्षा के भी विशेष इंतजाम किए हैं. खासतौर पर कोशिश की गई है कि किसी भी बस में ड्राइवर शराबी ना हो. गाड़ी के चलने से पहले ड्राइवर का ब्रेथ एनलाइजर कराया जाएगा. बीच रास्ते में भी जगह जगह पर ड्राइवर को इस जांच से गुजरना होगा.
रोडवेज ने कहा है कि इतनी सुविधाओं के बावजूद किराए में बढोत्तरी नहीं होगी. अधिकारियों के मुताबिक स्टेशन परिसर में महाकुंभ की जानकारी के लिए हेल्प डेस्क बनाया गया है. इसके अलावा यात्री मोबाइल नंबर 8726005897 पर फोन करके भी महाकुंभ से संबंधित जानकारी ले सकते हैं.
लेख में दी गई ये जानकारी सामान्य स्रोतों से इकट्ठा की गई है. इसकी प्रामाणिकता की पुष्टि स्वयं करें. एआई के काल्पनिक चित्रण का जी यूपीयूके हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता.