Prayagraj Mahakumbh 2025: यूपी के प्रयागराज में आयोजित होने वाले महाकुंभ मेले में शामिल होने के लिए कौन से आसान रास्ते होंगे आइए इस बारे में जानते हैं.
13 जनवरी से यह मेला शुरू हो रहा और 26 फरवरी, 2025 को इसका समापन है. महाकुंभ संस्कृति, पंरपरा और अध्यात्मिकता का महासंगम जिसमें शामिल होने के लिए देश के कोने कोने और दुनिया से लोग आ रहे हैं.
महाकुंभ मेले के इस भव्य आयोजन में शामिल होने के लिए लोग ये जानना जरूर चाहते हैं कि आखिर किन युक्तियों से प्रयागराज पहुंचा जा सकता है. संभावना है कि करोड़ों श्रद्धालु मेले में पहुंच सकते हैं, ऐस में ये जानना जरूरी है कि प्रयागराज पहुंचने सबसे आसान रास्ता कौन सा है.
ट्रेन के जरिए अगर प्रयागराज में दाखिल हो रहे हैं तो आपको इस शहर में आठ रेलवे स्टेशनों में किसी एक उतरने का विकल्प मिलेगा. यहां पर प्रयागराज जंक्शन, प्रयागराज रामबाग, प्रयाग घाट से लेक नैनी जंक्शन, प्रयागराज छिवकी जंक्शन के साथ ही सूबेदारगंज, दारागंज व बमरौली जंक्शन स्थित है. आप आसानी से इन स्टेशनों में से किसी एक स्टेशन पर उतर सकते हैं.
देश या प्रदेश के किसी भी जगह से आप प्रयागराज में दाखिल हो सकते हैं और ऑटो, सिटी बस व टैक्सी के जरिए महाकुंभ तक आसानी से जा सकते हैं.
लखनऊ से 200 किलोमीटर का सफर कर एनएच-30 से 4-5 घंटे की काल ड्राइव कर प्रयागराज जा सकते हैं. वाराणसी से 122 किलोमीटर का सफर कर एनएच 19 से 3 घंटे में पहुंच सकते हैं.
दिल्ली से प्रयागराज एनएच-19 से 700 किलोमीटर का सफर कर 11 घंटे की ड्राइव से प्रयागराज पहुंच सकते हैं. कानपुर से 200 किलोमीटर व पटना से 350 किलोमीटर की ड्राइव से प्रयागराज पहुंच सकते हैं।
यदि आप फ्लाईट से प्रयागराज महाकुंभ पहुंचना चाहते हैं तो आपको मेला टेंट सिटी से करीब 22 किलोमीटर दूर स्थित प्रयागराज बमरौली एयरपोर्ट पर उतरना पड़ेगा और यहां से टैक्सी लेकर बड़ी ही आसानी से महाकुंभ जा सकते हैं.
यदि आप विदेश से आ रहे हैं तो पहले आपको सबसे नजदीकी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट वाराणसी या फिर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट लखनऊ में उतरना होगा.
वाराणसी में लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट है और लखनऊ में आप चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर आप उतर सकते हैं और फिर ट्रेन या टैक्सी से प्रयागराज जा सकते हैं.