Prayagraj Kumbh mela Stampede: मौनी अमावस्या के दिन अचानक आधी रात को महाकुंभ में अफरा-तफरी मच गई. करीब डेढ़ से दो के बीच यह हादसा हुआ. जिसमें 40 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं. कई श्रद्धालुओं की हालत गंभीर है. जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है.
महाकुंभ में संगम तट पर रात करीब 1:30 बजे भारी भीड़ जुट गई. भीड़ की वजह से लोगों की सांसें फुलने लगीं. फिर बैरिकेटिंग टूटने से भगदड़ की स्थिति बन गई. इससे कई श्रद्धालु घायल हो गए. पुलिस ने सभी घायलों को रेस्क्यू कर एंबुलेंस की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया.
महाकुंभ में भगदड़ को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी ने 1 घंटे के भीतर सीएम योगी आदित्यनाथ से दो बार फोन लाइन पर बात की. फोन पर सीएम योगी से बातचीत में पीएम मोदी ने तुरंत राहत उपाय के आदेश दिए हैं. साथ ही उन्होंने केंद्र की ओर से हर संभव मदद का आश्वासन दिया है.
भगदड़ के बाद अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष रवींद्र पुरी ने बताया कि बिना लाव-लश्कर के साधु-संत स्नान करेंगे. वहीं, जगतगुरु रामभद्राचार्य ने कहा कि लोग स्थिर रहें. संगम की तरफ ना जाएं. अपने नजदीकी घाट पर ही स्नान कर लें. धर्मगुरु भक्तों से अपील करें कि आज के अवसर पर संगम क्षेत्र या कुंभ की जगह आने की अनिवार्यता नहीं है.
महाकुंभ में भगदड़ की सूचना मिलते ही सीएम योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को फोन किया. आगे स्नान सुचारू रूप से होता रहे और पीड़ितों को हर संभव सहायता मिले, इसके लिए सीएम ने अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए हैं.
इस हादसे को लेकर लखनऊ से लेकर दिल्ली तक हलचल है. पीएम मोदी के बाद अब केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने भी यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ से फोन पर बात की है. उन्होंने महाकुंभ में हालात कैसे हैं, क्या अपडेट है, इसका जायजा लिया है. अमित शाह ने सीएम योगी को हर संभव मदद पहुंचाने का निर्देश दिया है.
मेला प्रशासन की ओर से अभी लोगों को संगम तट की ओर न जाने की अपील की गई है. भगदड़ के बावजूद श्रद्धालुओं में उत्साह है. हर हर महादेव और जय गंगा मैया के उद्घोष के साथ वह पूरे उत्साह में स्नान कर रहे हैं. पूरे कुंभ मेला क्षेत्र में हेलीकॉप्टर से निगरानी की जा रही है. प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है.
भगदड़ के बाद से ही सीएम योगी लखनऊ में लगातार अधिकारियों से अपडेट ले रहे हैं. यूपी के मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव गृह और डीजीपी के साथ सीएम योगी 4 बजे से बैठक कर रहे हैं. वह कुछ जरूरी दिशा निर्देश दे रहे हैं. इस हादसे पर सीएम ने कहा कि प्रयागराज में भीड़ का भारी दबाव है. संयम से काम लें.