Mahakumbh Mela 2025: कुंभ का इतिहास भगवान राम के काल से जुड़ा है. धार्मिक ग्रंथों में उल्लेख है कि उस समय पर भी कुंभ का स्नान होता था. इतना ही नहीं महाभारत ग्रंथ में भी इसका वर्णन है.
यहां बताई गई सारी बातें धार्मिक मान्यताओं पर आधारित हैं.कंटेंट का उद्देश्य मात्र आपको बेहतर सलाह देना है. इसकी विषय सामग्री और एआई द्वारा काल्पनिक चित्रण का जी यूपीयूके हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता. इस संदर्भ में हम किसी प्रकार का कोई दावा नहीं करते हैं।