पौष पूर्णिमा स्नान के साथ प्रयागराज में महाकुंभ की शुरुआत आज यानी सोमवार को हो गई. संगम पर लाखों श्रद्धालुओं ने पवित्र गंगा, यमुन और सरस्वती के संगम में डुबकी लगाई. सुबह 9.30 बजे तक 60 लाख से ज्यादा श्रद्धालु स्नान कर चुके हैं.
महाकुंभ की दिव्यता और भव्यता को लेकर श्रद्धालु भी खुश नजर आ रहे हैं. उनका कहना है कि व्यवस्थाएं अच्छी हैं. खाने, रहने और सुरक्षा की व्यवस्थाएं बेहतर तरीके से की गई हैं, जिससे श्रद्धालुओं को कोई परेशानी नहीं हो रही है.
महाकुंभ 2025 में श्रद्धा और आस्था का संगम में दिखाई पड़ रहा है. कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक और गुजरात से लेकर नॉर्थ ईस्ट तक श्रद्धालु यहां पर पहुंच रहे हैं. नॉर्थ ईस्ट से आए लोगों से ज़ी न्यूज़ की टीम ने बात की तो शिव स्तुति करते-करते उनकी आंखों से श्रद्धा के आंसू निकल पड़े. यह दिखाता है प्रयागराज महाकुंभ में स्नान करने आए लोगों के अंदर कितनी आस्था है.
महाकुंभ में प्रयागराज मिनी इंडिया बन चुका है देश के कोने-कोने से यहां पर श्रद्धालु पहुंच रहे हैं और प्रयागराज में अपनी अपनी संस्कृति को दिखा रहे हैं. हिमाचल प्रदेश से आए श्रद्धालुओं से ज़ी न्यूज ने बात की तो उन्होंने महाकुंभ की जमकर तारीफ की हर हर महादेव के नारे लगाए और उसके बाद स्थानीय भाषा में लोकगीत गाकर महाकुंभ की धरती से अनेकता में एकता का संदेश भी दिया.
अपने तीन दिवसीय दौरे पर प्रयागराज आए नगर विकास एवं उर्जा मंत्री एके शर्मा तीसरे दिन सुबह होते ही प्रयागराज की सड़कों पर उतरकर साफ-सफाई व्यवस्था का स्थलीय निरीक्षण किया और स्वयं सफाई कर्मियों से बात कर उनको प्रोत्साहित किया.
राम बाहुबली दास उर्फ 'बाहुबली बाबा' पंजाब से साइकिल से प्रयागराज महाकुंभ 2025 में भाग लेने के लिए पहुंचे. जलवायु के बारे में जागरूकता पैदा करते हुए उन्होंने रास्ते में बरगद, पीपल और अन्य पेड़ लगाया.
महाकुंभ2025 में एक रूसी श्रद्धालु ने कहा, "...'मेरा भारत महान'...भारत एक महान देश है। हम पहली बार कुंभ मेले में आए हैं। यहां हम असली भारत को देख सकते हैं - असली शक्ति भारत के लोगों में निहित है। मैं इस पवित्र स्थान के लोगों के उत्साह से कांप रहा हूं। मुझे भारत से प्यार है..."
प्रयागराज में जहां साधु संत सनातन बोर्ड की मांग कर रहे हैं महाकुंभ के अंदर लोग भी बैनर पोस्टर लेकर सनातन बोर्ड की मांग कर रहे हैं. मुंबई से आए लोग पोस्टर लेकर महाकुंभ में यह बात उठा रहे हैं कि सनातन बोर्ड बनाया जाए और उन्हें सीएम योगी से बहुत उम्मीद है.
कुंभ इतना बड़ा मेला होता है और लाखों की तादात में श्रद्धालु पहुंचता है ऐसे में लोग अपनों से बिछड़ते हैं और ऐसे पुलिस की मदद से पिछड़े हुए लोग भी मिल रहे हैं.
महाकुंभ की सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद की गई है. संगम जाने वाले मार्गो पर बैरिकेटिंग लगाकर चेकिंग की जा रही है. हर आने और जाने वाले लोगों पर नजर रखी जा रही है. बैरिकेटिंग पर मौजूद पुलिसकर्मी मित्र पुलिस की भूमिका में दिखाई दे रहें हैं. सुरक्षा के लिहाज से न सिर्फ उन्हें चेक कर रहें हैं बल्कि श्रद्धालुओं को सुगम रास्ते भी बता रहें हैं.