महाकुंभ प्रयागराज 2025 में इस बार कुल 6 शाही स्नान है. महाकुंभ का शुभारंभ हो चुका है. 13 जनवरी 2025 को पौष पूर्णिमा पर पहला शाही स्नान और आखिरी शाही स्नान 26 फरवरी 2025 को महाशिवरात्रि के दिन होगा और इसी दिन कुंभ का समापन होगा.
महाकुंभ 2025 का शुभारंभ 13 जनवरी 2025 से शुरू होगा और इसका समापन 26 फरवरी को होगा. शुभारंभ से लेकर समापन तक कुछ 6 शाही स्नान है. सनातन धर्म कुंभ मेले के प्रत्येक शाही स्नान अपना अलग विशेष महत्व बताया गया है.
महाकुंभ 2025 मेले में पहला शाही स्नान 13 जनवरी पौष पूर्णिमा के दिन है दूसरा, मकर संक्रांति पर 14 जनवरी के दिन है तो वहीं आखिरी शाही स्नान 26 फरवरी को महाशिव रात्रि के अवसर पर होगा. आइये आपको बताते हैं चौथे शाही स्नान बसंत पंचमी का महत्व, शुभ मुहूर्त और पूजा विधि.
बसंत पंचमी ज्ञान, कला और संगीत की देवी मां सरस्वती को समर्पित है. इसे विद्या और बुद्धि के आरंभ का पर्व माना जाता है. इस दिन मां सरस्वती की पूजा करने से शिक्षा, कला और संगीत के क्षेत्र में सफलता मिलती है.
माघ महीने के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि 02 फरवरी को सुबह 9:14 बजे शुरू होगी और 03 फरवरी को सुबह 6:52 बजे समाप्त होगी. उदया तिथि के अनुसार, बसंत पंचमी का पर्व 02 फरवरी को मनाया जाएगा. पूजा का शुभ समय सुबह 7:09 से दोपहर 12:35 बजे तक रहेगा. इस दौरान अगर महाकुंभ के त्रिवेणी संगम पर स्नान का अवसर प्राप्त होता है, तो यह भक्तों के लिए बहुत ही पुण्यकारी रहेगा.
पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, मां सरस्वती का प्रकट रूप ब्रह्माजी की प्रार्थना से हुआ. उनके वीणा के मधुर नाद से संसार में वाणी का संचार हुआ. सरस्वती को वाणी, संगीत और ज्ञान की अधिष्ठात्री देवी माना गया.
बसंत पंचमी से बसंत ऋतु की शुरुआत होती है, जिसे साल का सबसे मनभावन मौसम कहा गया है. इस दौरान खेतों में सरसों के पीले फूल और प्रकृति की हरियाली उत्साह बढ़ाते हैं. भगवान कृष्ण ने इसे सबसे सुंदर ऋतु बताया है.
इस दिन लोग पीले वस्त्र पहनते हैं और पूजा स्थल को पीले फूलों और दीपक से सजाते हैं. मां सरस्वती को जल, पीले फूल, चावल और पीली मिठाई अर्पित की जाती है। विद्यार्थी अपनी पुस्तकों और पेन की पूजा करते हैं.
बसंत पंचमी को सनातन धर्म में अबूझ मुहूर्त माना जाता है, जिसमें विवाह, गृह प्रवेश, और विद्यारंभ जैसे शुभ कार्य बिना किसी विशेष समय के किए जा सकते हैं.
इस दिन कामदेव और रति के प्रेम का पर्व भी माना जाता है. इस दिन मानव हृदय में प्रेम और आकर्षण का संचार हुआ था, जो इसे और भी खास बनाता है.
बसंत पंचमी पर लोग गीत-संगीत और नृत्य के माध्यम से खुशी मनाते हैं. यह पर्व जीवन में रंग, उल्लास और सकारात्मकता लाने का प्रतीक है. इस अवसर पर महाकुंभ में भी कई सांस्कृतिक और धार्मिक आयोजन होते हैं.
दी गई जानकारी पंचांग और ज्योतिषीय मान्यताओं पर आधारित है. इसकी विषय सामग्री और एआई द्वारा काल्पनिक चित्रण का जी यूपीयूके हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता.