Mahakumbh 2025: प्रयागराज में इस वक्त महाकुंभ की धूम बरकरार है. देश-दुनिया से श्रद्धालुओं का गंगा स्नान के लिए आना लगा हुआ है. इस बीच वैष्णव परंपरा के तपस्वी वसंत पचंमी से कुंभनगरी में परंपरागत सबसे कठिन साधना शुरू हो गई है. 350 साधक इस बार खप्पर तपस्या कर रहे हैं.