Advertisement
trendingPhotos/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2500329
photoDetails0hindi

97 शहरों से बहती है गंगा, कैसे बनी राष्ट्रीय नदी, यूपी के लिए है लाइफलाइन

भारत की संस्कृति ऐसी है, जहां नदियों को देवी मानकर पूजा की जाती है. नदियों की बात आती है तो सबसे पहला नाम गंगा का याद आता है. यह भारत की सबसे पवित्र और प्रमुख नदियों में से एक है. गंगा नदी का धार्मिक, सांस्कृतिक और आर्थिक महत्व बहुत ज्यादा है.

1/12

गंगा नदी

2/12
गंगा नदी

भारत की सबसे पवित्र नदियों में गंगा का नम सबसे पहले लिया जाता है. यह नदी हिमालय पर्वत के गोमुख से निकलकर उत्तर प्रदेश, बिहार और पश्चिम बंगाल से होकर गुजरती हुई बंगाल की खाड़ी में जाकर मिलती है.

 

गंगा कब बनी राष्ट्रीय नदी

3/12
गंगा कब बनी राष्ट्रीय नदी

गंगा कार्य योजना के मकसद को पूरा करने के लिए इसे साल 2008 में राष्ट्रीय नदी का दर्जा दिया गया था. तब से इसे राष्ट्रीय प्रतीक के तौर पर देखा जाता है.

 

गंगा कार्य योजना

4/12
गंगा कार्य योजना

गंगा कार्य योजना की शुरुआत 1986 में तत्कालीन प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने की थी. इसका मकसद नदी के प्रदूषण को कम करना, पानी की गुणवत्ता में सुधार, गंगा नदी के अन्य हिस्सों में ऐसी योजना लागू करने जैसी चीजें प्रमुख हैं.

 

गंगा बेसिन प्राधिकरण

5/12
गंगा बेसिन प्राधिकरण

केंद्र सरकार की गंगा कार्य योजना के तहत राष्ट्रीय नदी गंगा बेसिन प्राधिकरण की स्थापना की गई थी. इसी के तहत गंगा को राष्ट्रीय नदी घोषित किया गया था.

 

गंगा नदी की लंबाई

6/12
गंगा नदी की लंबाई

गंगा नदी की लंबाई 2525 किलोमीटर है. यह उत्तराखंड में 110 किलोमीटर, यूपी में 1450 किलोमीटर, बिहार में 445 किलोमीटर और पश्चिम बंगाल में 520 किलोमीटर होकर बहती है.

 

गंगा नदी की गहराई

7/12
गंगा नदी की गहराई

गंगा नदी की औसत गहराई 16 मीटर यानी 52 फीट है. यह अधिकतम 30 मीटर यानी 100 फीट तक है. गंगा नदी साल भर एक बड़े क्षेत्र के लिए सिंचाई का प्रमुख जरिया हैं.

 

गंगा की सहायक नदियां

8/12
गंगा की सहायक नदियां

गंगा की कई सहायक नदियां भी हैं. जिसमें यमुना, रामगंगा, घाघरा, गंडक, कोसी और महानदा शामिल है. यह नदी सागर द्वीप के पास बंगाल की खाड़ी में जाकर गिरती है.

 

किनारे बसे कई शहर

9/12
किनारे बसे कई शहर

गंगा नदी के किनारे कई प्रमुख शहर और तीर्थ स्थल हैं, जिसमें बनारस, प्रयागराज, और हरिद्वार शामिल हैं. गंगा स्नान के लिए यहां लोगों का हुजूम उमड़ता है.

 

खास महत्व

10/12
खास महत्व

गंगा नदी का धार्मिक, सांस्कृतिक और आर्थिक महत्व बहुत अधिक है. यह नदी भारतीय संस्कृति और सभ्यता का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है.

 

कितने शहरों से बहती

11/12
कितने शहरों से बहती

गंगा नदी कुल 97 शहरों से होकर गुजरती है, जिसमें उत्तराखंड के 16, यूपी के 18, झारखंड के 2, पश्चिम बंगाल के 40 शहर शामिल हैं.

 

डिस्क्लेमर

12/12
डिस्क्लेमर

लेख में दी गई ये जानकारी सामान्य स्रोतों से इकट्ठा की गई है. इसकी प्रामाणिकता की जिम्मेदारी हमारी नहीं है. जी यूपीयूके इसका दावा या पुष्टि नहीं करता.