Advertisement
trendingPhotos/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2586733
photoDetails0hindi

करोड़ों की संपत्ति, आलीशान घर, महंगी गाड़ियां..., जानिये कितना कमाते हैं मशहूर कवि कुमार विश्वास

मशहूर कवि कुमार विश्वास यूं तो किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं लेकिन हाल ही में बॉलीवुड स्टार करीना और सैफ अली खान के बेटे के नाम को लेकर उनके इनडायरेक्ट कमेंट ने उन्हें हर समाचार पत्र और टीवी चैनल पर सुर्खियों में ला दिया है.  ऐसे में बहुत से लोगों के दिमाग ये भी सवाल आ रहा होगा कि कुमार विश्वास

कुमार विश्वास का बयान बना चर्चा का विषय

1/10
कुमार विश्वास का बयान बना चर्चा का विषय

मशहूर कवि कुमार विश्वास का बगैर नाम लिए बॉलीवुड स्टार सैफ और करीना के बेटे तैमूर पर कमेंट सुर्खियों में आया तो बहस का विषय बन गया. ऐसे में बहुत से लोगों के मन में कुमार विश्वास और उनकी कमाई जानने की जिज्ञासा भी उठ रही है. 

मशहूर कवि और ग्लोबल लोकप्रियता

2/10
मशहूर कवि और ग्लोबल लोकप्रियता

डॉक्टर कुमार विश्वास भारत के सबसे जाने-माने कवियों में से एक हैं, जिनकी कविताओं की लोकप्रियता देश के साथ-साथ दुनियाभर में फैली हुई है. उनके कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए लोगों की लंबी लाइन लगती हैं. 

कवि सम्मेलन की कितनी फीस

3/10
कवि सम्मेलन की कितनी फीस

कुमार विश्वास एक कवि सम्मेलन के लिए मोटी रकम चार्ज करते हैं. जानकारी के मुताबिक कुमार किसी शो में 15-20 मिनट कविता सुनाने के लिए 10 लाख रुपये लेते हैं. वहीं, एक कथा करने के लिए वे 60 लाख रुपये चार्ज करते हैं.

हर दिन बुक रहते हैं कार्यक्रम

4/10
हर दिन बुक रहते हैं कार्यक्रम

कुमार विश्वास का हर दिन किसी न किसी कार्यक्रम के लिए बुक रहता है. एक छोटे से 15-20 मिनट के कार्यक्रम के लिए वह 10 लाख रुपये तक की फीस लेते हैं.

भारत के सबसे अमीर कवि!

5/10
भारत के सबसे अमीर कवि!

उनकी व्यस्तता और कवि सम्मेलनों की ऊंची फीस के कारण उन्हें भारत का सबसे अमीर कवि माना जाता है. उनकी वार्षिक आय करोड़ों में होने का अनुमान लगाया जाता है.

कुमार विश्वास की संपत्ति

6/10
कुमार विश्वास की संपत्ति

2014 में उनकी सालाना आय 26 लाख रुपये थी और वे 4 करोड़ रुपये की संपत्ति के मालिक थे. आज उनकी संपत्ति 15 करोड़ रुपये से अधिक होने का अनुमान है. उनके पास टोयोटा और इनोवा जैसी महंगी गाड़ियां भी हैं.

कुमार विश्वास का घर और खेती

7/10
कुमार विश्वास का घर और खेती

कुमार विश्वास गाजियाबाद के पास पिलखुवा में अपने घर 'केवी कुटीर' में रहते हैं. यह घर पारंपरिक भारतीय शैली में बना है, जिसमें एक बड़ी लाइब्रेरी, रिकॉर्डिंग स्टूडियो और खेती के लिए जमीन भी है जिसमें ऑर्गेनिक खेती की जाती है.  यहां एक तालाब भी है जिसमें मछलियां और बत्तख पाली जाती हैं.

परिवार और बेटियों की पढ़ाई

8/10
परिवार और बेटियों की पढ़ाई

कुमार विश्वास के परिवार में पत्नी मंजू शर्मा और दो बेटियां हैं. उनकी छोटी बेटी कुहू ने लंदन के किंग्स कॉलेज से साइकोलॉजी में बीएससी की डिग्री ली है, जबकि बड़ी बेटी अग्रता ने इंग्लैंड से बिजनेस मैनेजमेंट में बीएससी की डिग्री हासिल की है.

अमीर होकर भी जमीन से जुड़े

9/10
अमीर होकर भी जमीन से जुड़े

कुमार विश्वास भले ही एक लग्जरी लाइफ जीते हैं, लेकिन वह अपनी जड़ों से जुड़े हुए हैं. उनकी सफलता के साथ-साथ उनकी सादगी और जमीन से जुड़ाव उनके व्यक्तित्व को और खास बनाता है.

Disclaimer

10/10
Disclaimer

लेख में दी गई ये जानकारी सामान्य स्रोतों से इकट्ठा की गई है. जी यूपी/यूके इसकी प्रामाणिकता की जिम्मेदारी, दावा या पुष्टि नहीं करता.