Noida Greater Noida Flyover: नोएडा से ग्रेटर नोएडा के बीच नए फ्लाईओवर से रास्ता और आसान होने वाला है. 40 फीट ऊंचाई पर बनने वाले इस फ्लाईओवर से ट्रैफिक जाम कम होगा और आवागमन तेज होगा.
Trending Photos
Noida to Greater Noida New Flyover: नोएडा से ग्रेटर नोएडा के बीच कनेक्टिविटी को बेहतर बनाने के लिए नई शुरुआत होने जा रही है. इसके लिए ग्रेटर नोएडा को नोएडा एक्सप्रेसवे से कनेक्ट करने वाले लिंक रोड पर नया फ्लाईओवर बनाया जाएगा, जो नॉलेज पार्क 3 से शुरू होगा.नया फ्लाईओवर हरनंदी पुश्ता से द्रोणाचार्य कॉलेज तक बनाया जाएगा. यह LG चौक से नॉलेज पार्क होते हुए नोएडा सेक्टर 145 और 146 के बीच एक्सप्रेस वे तक जा सकेगा.
द्रोणाचार्य कालेज से हरनंदी पुश्ता तक 250 मीटर के इस फ्लाईओवर को तैयार करने में करीब 25 करोड़ खर्च होने का अनुमान है. यहां से यात्री शारदा गोलचक्कर तक भी जा सकेंगे. नोएडा एक्सप्रेसवे से ऊपर ही ऊपर ब्रिज से ये हरनंदी पुश्ता तक रोड जाएगी. नॉलेज पार्क से पुश्ता तक इसकी ऊंचाई 20 फीट ऊपर होगी. लेकिन सड़क पुश्ता से 20 फीट नीचे जा रहा है. लिहाजा पुश्ता से द्रोणाचार्य कॉलेज तक यह फ्लाईओवर 40 फीट ऊंचा हो जाएगा.
शारदा गोल चक्कर तक फायदा
जानकारी के अनुसार, पुश्ता के साथ बनी सर्विस रोड से वाहन फ्लाईओवर के नीचे से यू टर्न लेते हुए शारदा गोलचक्कर तक आराम से जा सकेंगे. शारदा गोलचक्कर से पुश्ता की ओर वाहन द्रोणाचार्य कॉलेज से फ्लाईओवर की तरफ से सर्विस रोड की ओर आएंगे.
एक्सप्रेसवे तक काम
ग्रेटर नोएडा परीचौक और सूरजपुर घंटाघर पर ट्रैफिक जाम की स्थिति लगातार देखी जा रही थी. एलजी गोलचक्कर से नोएडा सेक्टर 145 और 146 पर एक्सप्रेसवे को जोड़ने के लिए 2015 में लिंक रोड की तैयारी थी, लेकिन भूमि अधिग्रहण न होने से मामला अटक गया.
ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी को मिली स्वीकृति
हाल ही में ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी को किसानों की भूमि के अधिग्रहण की स्वीकृति मिली. फिर नॉलेज पार्क के निकट टी सीरीज की भूमि का अनिवार्य अधिग्रहण हुआ और प्रोजेक्ट को हरी झंडी मिल गई.नोएडा अथॉरिटी ने इससे राहत की सांस ली.