Noida to Ghaziabad Metro News: उत्तर प्रदेश सरकार ने एनसीआर रीजन में आने वाले नोएडा ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद जिलों को बड़ा तोहफा दिया है. ये तीनों के बीच अब सीधी मेट्रो नेटवर्क सेवा को मंजूरी मिल गई है.
Trending Photos
Noida to Ghaziabad Metro: दिल्ली एनसीआर क्षेत्र के लिए गुरुवार का दिन बड़ा तोहफा लेकर आया. जब केंद्र सरकार ने उत्तर प्रदेश में नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद के बीच सीधी मेट्रो लाइन को मंजूरी दे दी. यह मेट्रो लाइन गाजियाबाद से चलेगी और नोएडा-ग्रेनो होते हुए जेवर एयरपोर्ट तक जाएगी. नोएडा सेक्टर 51 से मेट्रो लाइन को चार मूर्ति गोल चक्कर की जगह अब सीधे नॉलेज पार्क 5 मेट्रो की एक्वा लाइन से जोड़ा जाएगा. इससे पांच किलोमीटर तक दूरी घट जाएगी.
ट्रैक निर्माण तेज होगा
अरुण वीर सिंह के मुताबिक, मेट्रो ट्रैक 2 चरण में बनना था, लेकिन अब इसे एक साथ बनाने का फैसला किया गया है. ये मेट्रो ट्रैक सड़क से ऊपर ऊपर यानी एलिवेटेड होगा. इस पर नमो भारत ट्रेन 140 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी. जबकि मेट्रो 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी. माना जा रहा है कि 2031 तक इस मेट्रो रूट पर करीब तीन लाख यात्री सफर कर पाएंगे. अगले दो दशकों में यह तादाद बढ़कर सात लाख पहुंच सकती है. मेट्रो प्रोजेक्ट पर 20 हजार करोड़ रुपये लागत का अनुमान है.
केंद्र और राज्यों की कितनी मदद
परियोजना में केंद्र और राज्य सरकार का अंशदान 20-20 फीसदी रहेगा. वहीं राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम (NCRTC) 60 फीसदी लागत उठाएगा. NCRTC के साथ गाजियाबाद विकास प्राधिकरण, ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण, यमुना अथॉरिटी और नोएडा इंटरनेशनल प्रालि पर भी बोझ डाला जा सकता है.इस प्रोजेक्ट से गाजियाबाद और नोएडा के बीच परिवहन सेवा ज्यादा सुगम होगी. नोएडा जेवर एयरपोर्ट तक दोनों जिलों की सीधी कनेक्टिविटी होगी.
और पढ़ें