Delhi-Noida Expressway: दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे के शुरू होने का इंतजार जल्द ही खत्म होने जा रहा है. इसके दो खंड बनकर तैयार हो चुके हैं. इसका एक हिस्सा आम लोगों के लिए जल्द खोला जा सकता है. दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे दिल्ली के अक्षरधाम से देहरादून तक बन रहा है.
सहारनपुर जिले के गणेशपुर गांव से शुरू होकर आशारोड़ी चैकपोस्ट तक जाता है. यह इस सेक्शन का पैकेज-4 है, जिसकी करीब 20 किमी है. इसी हिस्से में एक्सप्रेसवे की एक तरफ की सड़क ट्रैफिक के लिए खोली गई है. हालांकि, दूसरी ओर सड़क पर अभी काम चल रहा है.
दिल्ली में यह एक्सप्रेसवे बिल्कुल फ्री है. यानी दिल्ली की सीमा के अंदर अगर आप दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे पर एंट्री लेते हैं और दिल्ली की सीमा के अंदर ही एग्जिट भी हो जाते हैं तो आपको किसी तरह का कोई टोल नहीं देना होगा.
दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे दिल्ली के अक्षरधाम से शुरू होकर खेकड़ा, शामली, सहारनपुर होते हुए उत्तराखंड के देहरादून जिले तक बन रहा है.
जानकारी के मुताबिक अक्षरधाम से ईपीई क्रॉसिंग (खेकड़ा) तक करीब 31.6 किलोमीटर हिस्से का काम लगभग पूरा हो चुका है. इसके ट्रायल का काम भी हो चुका है. फिनिशिंग का काम अगले महीने तक पूरा हो जाएगा.
रिपोर्ट्स के मुताबिक जनवरी से अक्षरधाम से ईपीएम तक ईपीए एक्सप्रेसवे को जनता के लिए खोल दिया जाएगा. इसमें करीब 18 किलोमीटर का एलिवेटेड बनाया गया है.
इस एक्सप्रेसवे के शुरु होने से दिल्ली से गाजियाबाद, लोनी जाने वाले यात्रियों को खास फायदा मिलेगा. जाम का झाम कम होगा और कम समय में सफर पूरा हो सकेगा.
दिल्ली देहरादून एक्सप्रेसवे 6-लेन का होगा. जो दिल्ली के अक्षरधाम से शुरू होकर बागपत, शामली, सहारनपुर जिलों से हेाकर देहरादून जाएगा.
इसके शुरू हो जाने से अक्षरधाम से बागपत तक लोगों की राह आसान हो जाएगी. गाजियाबाद के अलावा शामली, बागपत,सहारनपुर, मेरठ आदि जिलों के लोग जाम में फंसे बिना सफर कर सकेंगे.
हाईवे के दूसरे चरण पर बागपत-सहारनपुर में काम चल रहा है.
तीसरा चरण सहारनपुर से देहरादून तक होगा. हाईवे बनने से दिल्ली से 69 किलोमीटर की दूरी कम हो जाएगी. उत्तर-पूर्वी दिल्ली के भीड़-भाड़ वाले इलाकों के ट्रैफिक जाम से लोगों को निजात मिल जाएगी.
दिल्ली में यह एक्सप्रेसवे बिल्कुल फ्री है. यानी दिल्ली की सीमा के अंदर अगर आप दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे पर एंट्री लेते हैं और दिल्ली की सीमा के अंदर ही एग्जिट भी हो जाते हैं तो आपको किसी तरह का कोई टोल नहीं देना होगा.
लेख में दी गई ये जानकारी सामान्य स्रोतों से इकट्ठा की गई है. इसकी प्रामाणिकता की जिम्मेदारी हमारी नहीं है.एआई के काल्पनिक चित्रण का जी यूपीयूके हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता.