Advertisement
trendingPhotos/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2596894
photoDetails0hindi

कथावाचक देवी निधि सारस्वत का जोड़ीदार कौन है, जया किशोरी से कम नहीं है फैन फॉलोइंग

Devi Nidhi Marriage: अलीगढ़ की देवी निधि प्रवचन सोशल मीडिया पर बहुत लोकप्रिय हैं और उनके विचारों और प्रवचनों को लोग बहुत पसंद करते हैं. आइए जानते हैं उनकी शादीशुदा लाइफ के बारे में

निधि की कृष्णभक्ति

1/9
निधि की कृष्णभक्ति
बचपन में ही जब उनके साथ बच्चे खेलने में मग्न थे तो नेहा और निधि ने कृष्णभक्ति अपनी दुनिया बना लिया. नेहा ने सात साल की उम्र में गीता पाठ करना शुरू किया और इस सफर में उनकी बहन निधि हमेशा उनके साथ रही.

आइए जानते हैं

2/9
आइए जानते हैं
आइए जानते हैं देवी निधि के निजी जीवन के बारे में. उनकी शादी हुई या नहीं और उन्होंने कहां से शिक्षा हासिल की. उनके बारे में बहुत सी बातें हैं जिनको जानना चाहिए.

सोशल मीडिया पर एक्टिव

3/9
सोशल मीडिया पर एक्टिव
देवी निधि सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं. उनके फेसबुक और इंस्टाग्राम पर काफी फैन फॉलोइंग हैं. सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरों पर किए गए कमेंट्स बताते हैं कि कथावाचक निधी सारस्‍वत, जया किशोरी से कम नहीं हैं.  जया किशोरी की तरह ही अच्छी फैन फॉलोइंग है.

प्रेरक व्यक्तित्व

4/9
 प्रेरक व्यक्तित्व
कथा के साथ देवी निधि और देवी नेहा ने कृष्ण भजन गाना शुरू किया था. उनकी कथाएं विभिन्न भारतीय भक्ति चैनलों पर प्रसारित होती हैं. अलीगढ़ की देवी निधि जी कान्हा की भक्ति में डूबी हुई एक प्रेरक व्यक्तित्व हैं. उनके प्रवचनों में भगवान कृष्ण की भक्ति और उनके उपदेशों का गहरा प्रभाव दिखाई देता है.

श्रीमद्भगवद् कथा और रामायण की बहुत प्रसिद्ध उपदेशक

5/9
 श्रीमद्भगवद् कथा और रामायण की बहुत प्रसिद्ध उपदेशक
देवी निधि सारस्वत श्रीमद्भगवद् कथा और रामायण की बहुत प्रसिद्ध उपदेशक हैं. देवी निधि सारस्वत का जन्म और पालन-पोषण उत्तर प्रदेश के एक मध्यमवर्गीय परिवार में हुआ था. वह अपने प्रवचनों में जीवन के विभिन्न पहलुओं पर बात करती हैं और लोगों को प्रेरित करती हैं कि वे अपने जीवन में सकारात्मक परिवर्तन ला सकते हैं।

कान्हा की भक्ति

6/9
कान्हा की भक्ति
देवी निधि जी अपने प्रवचनों में कान्हा की भक्ति के महत्व को बताती हैं. लोगों को भगवान कृष्ण के जीवन और उनके उपदेशों से प्रेरणा लेने के लिए प्रोत्साहित करती हैं.  उनके प्रवचनों में भक्ति, प्रेम, और आत्म-साक्षरता के महत्व को भी बहुत महत्व दिया जाता है. 

वृंदावन भाषा धाराप्रवाह

7/9
वृंदावन भाषा धाराप्रवाह
 देवी निधि आदि वृंदावन भाषा धाराप्रवाह बोल सकती हैं. वह हारमोनियम सहित विभिन्न संगीत वाद्ययंत्र बजाने में अच्छी तरह से प्रशिक्षित हैं. देवी निधि जी के प्रवचनों को सुनने से लोगों को अपने जीवन में सकारात्मक परिवर्तन लाने और भगवान कृष्ण की भक्ति में डूबने की प्रेरणा मिलती है.

अभी अविवाहित हैं निधि

8/9
अभी अविवाहित हैं निधि
देवी निधि कान्हा जी की भक्त हैं और अक्सर मथुरा की कई तस्वीरे सोशल मीडिया एकाउंट पर देखी जा सकती हैं. निधि सारस्वत अभी अविवाहित हैं और अपना सारा समय भगवान की आराधना में बिताती हैं.

डिस्क्लेमर

9/9
डिस्क्लेमर
लेख में दी गई ये जानकारी सामान्य स्रोतों से इकट्ठा की गई है. इसकी प्रामाणिकता की पुष्टि स्वयं करें. एआई के काल्पनिक चित्रण का जी यूपीयूके हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता.